
कोरोना वायरस: ओडिशा ने 30 अप्रैल तक बढ़ाया लॉकडाउन, ऐसा करने वाला पहला राज्य
क्या है खबर?
ओडिशा ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक बढ़ा दिया है। इसी के साथ ओडिशा लॉकडाउन बढ़ाने वाला पहला राज्य बन गया है।
बता दें कि 21 दिन का मौजूदा लॉकडाउन 14 अप्रैल को खत्म हो रहा है और केंद्र सरकार राज्यों के साथ इसके बाद की स्थिति पर गहन चर्चा कर रही है। ज्यादातर राज्य लॉकडाउन को आगे बढ़ाने के पक्ष में नजर आ रहे हैं।
घोषणा
17 जून तक बंद रहेंगे ओडिशा के सभी स्कूल और शिक्षण संस्थान
राज्य कैबिनेट की एक बैठक के बाद मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने इस फैसले की जानकारी देेते हुए केंद्र सरकार से 30 अप्रैल तक ट्रेन और विमान सेवाएं शुरू नहीं करने की अपील की।
उन्होंने ये भी कहा कि राज्य के सभी स्कूल और शिक्षण संस्थान 17 जून तक बंद रहेंगे।
बता दें कि ओडिशा में अब तक कोरोना वायरस के 42 मामले सामने आ चुके हैं और एक शख्स की इसके कारण मौत हुई है।
बयान
पटनायक बोले- कोरोना वायरस पिछली एक सदी का सबसे बड़ा खतरा
इस दौरान नवीन पटनायक ने कहा, "कोरोना वायरस पिछली एक सदी में मानवता के सामने आया सबसे बड़ा खतरा है। जीवन कभी भी पहले जैसा नहीं होगा। हम सभी को ये समझाना चाहिए और साहस के साथ इसका सामना करना चाहिए।"
लॉकडाउन
राज्य कर रहे लॉकडाउन आगे बढ़ाने की मांग
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 मार्च को 21 दिन के लॉकडाउन का ऐलान किया था और आज इस लॉकडाउन का 16वां दिन है।
इस बीच कोरोना वायरस के मामले बहुत तेजी से तो नहीं बढ़े लेकिन उनमें लगातार वृद्धि देखने को मिल रही है और इसी कारण तमाम राज्य केंद्र सरकार से लॉकडाउन बढ़ाने की अपील कर रहे हैं।
तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव तो सार्वजनिक तौर पर इस बारे में बयान दे चुके हैं।
संकेत
प्रधानमंत्री मोदी दे चुके हैं लॉकडाउन बढ़ाने के संकेत
इस बीच प्रधानमंत्री मोदी भी लॉकडाउन को बढ़ाने का संकेत दे चुके हैं। बुधवार को एक सर्वदलीय बैठक में उन्होंने सांसदों से कहा कि कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच किसी भी नजरिए से 14 अप्रैल को लॉकडाउन हटाना संभव नहीं है।
उन्होंने कहा कि इसे लेकर सभी मुख्यमंत्रियों के साथ विचार विमर्श किया जाएगा लेकिन ऐसा नहीं लगता कि लॉकडाउन को जल्द खत्म कर दिया जाएगा। बैठक के बाद सांसदों ने भी इसी तरह के बयान दिए थे।
जानकारी
शनिवार को प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्रियों के बीच अहम बैठक
शनिवार को प्रधानमंत्री मोदी की सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ एक अहम बैठक होनी है और इस बैठक के बाद लॉकडाउन आगे बढ़ाने या हटाने पर किसी फैसले का ऐलान हो सकता है। लॉकडाउन पूरी तरह से हटने के आसार बेहद कम हैं।
कोरोना वायरस प्रभाव
भारत में क्या है कोरोना वायरस की स्थिति?
गुरूवार सुबह आठ बजे तक भारत में कोरोना वायरस से संक्रमण के 5,734 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 166 लोगों को वायरस के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी है, वहीं 473 को सफल इलाज के बाद घर भेजा जा चुका है।
महाराष्ट्र सबसे अधिक प्रभावित राज्य है और यहां अब तक 1,135 मामले सामने आ चुके हैं। इसके अलावा राज्य में 72 लोगों की कोरोना वायरस की वजह से मौत हुई है।