दिल्ली में ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर ट्रक ड्राइवर का दो लाख रुपये का चालान
क्या है खबर?
नया मोटर वाहन अधिनियम लागू होने के बाद दिल्ली में एक ट्रक ड्राइवर का दो लाख रुपये का चालान कटा है।
यह नए कानून के तहत लगाया गया सबसे बड़ा जुर्माना है। दिल्ली में बुधवार को एक ट्रक ड्राइवर का कुल 2.05 लाख रुपये का चालान कटा था।
यह ट्रक दिल्ली के मुकरबा चौक से भलस्वा की तरफ जा रहा था। इससे पहले दिल्ली में ही एक ड्राइवर पर 1.41 लाख रुपये का जुर्माना लगा था।
चालान
ट्रक ड्राइवर के पास नहीं था कोई भी जरूरी दस्तावेज
जानकारी के मुताबिक, ट्रक में कंस्ट्रक्शन का सामान ले जाया जा रहा था।
हरियाणा नंबर के इस ट्रक को एनफोर्समेंट विंग के कर्मचारियों ने पकड़ा। जांच में पता चला कि ट्रक ड्राइवर के पास ड्राइविंग लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, फिटनेस सर्टिफिकेट, पॉल्यूशन कंट्रोल सर्टिफिकेट, परमिट, इंश्योरेंस समेत कोई भी जरूरी दस्तावेज नहीं था।
इसके अलावा ड्राइवर ने ट्रक में रखे सामान को कवर नहीं किया था। इसलिए भी उस पर वायु प्रदूषण फैलाने का जुर्माना लगाया गया।
जुर्माना
इन नियमों के उल्लंघन पर लगा जुर्माना
ड्राइवर का ओवरलोडिंग के लिए 20,000 रुपये और एक्स्ट्रा टन के लिए 36,000 रुपये, ड्राइविंग लाइसेंस न होने के कारण 5,000 रुपये, फिटनेस सर्टिफिकेट न होने पर 10,000 रुपये, रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट पर 10,000 रुपये, परमिट का उल्लंघन करने पर 10,000 रुपये, इंश्योरेंस न होने पर 4,000 रुपये, पॉल्यूशन कंट्रोल सर्टिफिकेट न होने पर 10,000 रुपये, सीट बेल्ट नहीं पहनने के कारण 1,000 रुपये का जुर्माना और सामान को कवर न करने के कारण 20,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिये चालान की रसीद
Delhi: A truck driver challaned Rs 2,00,500 for overloading, near Mukarba Chowk. pic.twitter.com/A4xk2uG1jK
— ANI (@ANI) September 12, 2019
प्रतिक्रिया
ट्रक मालिक ने बताई ज्यादती
कुल 2.05 लाख रुपये में 1.26 लाख रुपये का जुर्माना ड्राइवर और 74,500 रुपये का जुर्माना ट्रक के मालिक पर लगा था।
ट्रक के मालिक ने यह जुर्माना रोहिणी कोर्ट में जमा कर दिया है। उन्होंने कहा कि उनके ट्रक की 25 टन लोडिंग पास है, लेकिन 18 टन ज्यादा बताकर चालान किया है।
उन्होंने इस चालान पर हैरानी जताते हुए कहा कि यह ज्यादती है। इस चालान की देशभर में चर्चा हो रही है।
जानकारी
पहले भी ट्रक ड्राइवर पर लग चुका है जुर्माना
इससे पहले दिल्ली में ही राजस्थान के एक ट्रक मालिक को 1.41 लाख रुपये का जुर्माना भरना पड़ा था। ओवरलोडिंग सहित दूसरे नियमों का उल्लंघन करने पर इस ट्रक का चालान किया गया था। नौ सितंबर को यह जुर्माना जमा किया गया।
जुर्माना
नियम तोड़ने पर लग रहा है भारी जुर्माना
नए अधिनियम के तहत ट्रैफिक नियमों को नहीं मानने वाले ड्राइवरों पर भारी-भरकम जुर्माने लग रहे हैं।
ओडिशा में एक ट्रक ड्राइवर का 86,000 रुपये का चालान कटा था। इसके अलावा गुरुग्राम पुलिस ने एक ट्रैक्टर-ट्रॉली ड्राइवर का 59,000 रुपये और एक स्कूटी चालक का 23,000 रुपये का चालान काटा था।
बता दें कि एक सितंबर से देश के कई राज्यों में नया कानून लागू हुआ था, जबकि कई राज्यों ने यह कानून लागू करने से इनकार कर दिया।
जानकारी
कानून के विरोध में उठने लगे स्वर
गुजरात और उत्तराखंड ने नया मोटर वाहन अधिनियम अपने यहां लागू किया है, लेकिन राज्य सरकारों ने इसके तहत लगने वाले जुर्माने की दरें कम कर दी है। ज्यादा जुर्माने की दलील देकर दूसरे राज्य भी ऐसा करने पर विचार कर रहे हैं।