गुजरात: सस्ते टूर पैकेज का लालच देकर 85 वर्षीय वृद्ध को लगाया नौ करोड़ का चूना
आधुनिक दौर में इंटरनेट ने लोगों को इतनी सुविधा दे दी है कि वह कोई भी काम घर बैठे कर लेते हैं। लोग बैंकों की लाइनों से बचने के लिए अब ज्यादा से ज्यादा ऑनलाइन पेमेंट करने लगे हैं। लोगों की यही आदत अब ठगों के लिए वरदान साबित हो रही है। गुजरात के अहमदाबाद स्थित पंचवटी क्षेत्र में 33 लोगों ने सस्ते टूर पैकेज का लालच देकर 85 वर्षीय वृद्ध से नौ करोड़ रुपये ठग लिए।
वृद्ध को दिया था 10,000 रुपये के टूर पैकेज का लालच
पुलिस ने बताया कि पीड़ित वृद्ध पचंवटी की पटेल सोसायटी के निवासी दिनेश पटेल हैं। उन्होंने विभिन्न कपड़ा फर्मों में काम कर पैसा जमा किया था और सेवानिवृत्ति के बाद परिवार सहित घूमने जाना चाहते थे। 18 अक्टूबर, 2017 को एक प्रमुख ट्रैवल कंपनी के नाम से उन्हें 10,000 रुपये में हॉलिडे पैकेज देने का मेल आया। उन्होंने उसे सही मानते हुए बात की और इसके बाद से 33 अलग-अलग लोगों ने उनसे नौ करोड़ रुपए की ठगी कर ली।
10,000 से 50 लाख रुपये तक की हुई ट्रांजेक्शन
पुलिस ने बताया कि पटेल के ट्रैवल फर्म से बात करने के बाद आरोपी ने एक रिटर्न गिफ्ट का वादा करते हुए उनसे ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के जरिए 10,000 रुपये जमा करवा लिए। उसके बाद से पटेल से धोखाधड़ी का सिलसिला शुरू हो गया और 27 नवंबर, 2019 तक 33 लोगों ने पैकेज देने के नाम पर उनसे नौ करोड़ रुपये जमा करवा लिए। पीड़ित ने यह राशि 10,000 से 50 लाख रुपये के 80 ट्रांजेक्शन के जरिए जमा कराई थी।
आरोपियों ने पटेल से इस तरह की धोखाधड़ी
पटेल ने पुलिस को बताया कि पहली बार 10,000 रुपये जमा करने के बाद उन्होंने ट्रैवल फर्म से बात की तो किसी दूसरे व्यक्ति ने पिछला पैसा वापस करने और तत्काल पैकेज देने के नाम पर अलग-अलग समय पर पैसे जमा कराए। वह अपने पैसे वापस पाने के चक्कर में उनके कहे अनुसार पैसे जमा करते रहे, लेकिन 2019 में कंपनी की ओर से फोन नहीं उठाने पर वह सकते में आ गए और आखिरकार उन्होंने पुलिस की शरण ली।
वृद्ध ने दर्ज कराया धोखाधड़ी का मामला
पटेल की शिकायत के आधार पर साइबर अपराध पुलिस ने 33 लोगों के खिलाफ IT एक्ट की धाराओं के साथ धोखाधड़ी, विश्वास उल्लंघन और आपराधिक साजिश का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि पटेल द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी के आधार पर बैंक खातों की जांच की जा रही है। इसके अलावा बैंक खाताधारकों का पता लगाया जा रहा है। पुलिस जल्द से जल्द मामले का निपटारा करने का प्रयास करेगी।
लगातार बढ़ रहे हैं ऑनलाइन ठगी के मामले
देश में लगातार ऑनलाइन ठगी के मामलों में इजाफा हो रहा है। भारतीय रिजर्व बैंक के मुताबिक साल 2018-19 में ऑनलाइन धोखाधड़ी 74 फीसदी बढ़कर 71,543 करोड़ रुपये पर पहुंच गई थी। इससे एक साल पहले वित्त वर्ष यानी 2017-18 तक यह आंकड़ा 41,168 करोड़ रुपये हुआ करता था। बैंकों ने 2018-19 में ऑनलाइन बैंकिंग धोखाधड़ी के कुल 6,801 मामले सामने आए हैं, जबकि साल 2017-18 में यहा आंकड़ा 5,916 था।