प्रधानमंत्री मोदी ने लॉन्च किया 'वन नेशन वन कार्ड', जानिये इससे जुड़ी खास बातें
क्या है खबर?
प्रधानमंत्री मोदी ने 4 मार्च को 'एक देश एक कार्ड' योजना की शुरुआत की। इसके तहत एक नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (NCMC) जारी किया गया है जो देशभर में मान्य होगा।
इस कार्ड का इस्तेमाल शॉपिंग, टॉल चुकाने, पार्किंग चार्ज देने, सफर और पैसे निकालने के लिए किया जा सकता है।
फिलहाल यह कार्ड केवल अहमदाबाद में चलेगा। जल्द ही देश के दूसरे हिस्सों में यह मान्य होगा।
आइये इस कार्ड के बारे में विस्तार से जानते हैं।
ट्विटर पोस्ट
वीडियो में देखिये कार्ड के फायदे
In a major step towards providing seamless urban mobility to commuters across the country, the indigenously developed Automatic Fare Collection Gate ‘Swagat’ an Open Loop Automatic Fare Collection System ‘Sweekar’ will be launched by Hon'ble PM shortly in Ahmedabad today. 1/3 pic.twitter.com/zHhAcF2lWB
— Durga Shanker Mishra (@Secretary_MoHUA) March 4, 2019
तकनीक
चुनिंदा देशों के पास ऐसी तकनीक
प्रधानमंत्री मोदी ने इस योजना की शुरुआत करते हुए कहा कि यह अपने-आप में अनोखा कार्ड है। अब देश को विदेशी तकनीक पर निर्भर रहने की जरूरत नहीं है। देश के पास 'मेड इन इंडिया' कार्ड है।
उन्होंने कहा कि दुनिया के कुछ ही देशों के पास ऐसी तकनीक है।
जानकारी के लिए बता दें कि सिंगापुर, पेरिस, लंदन, सिडनी और मेलबर्न जैसे शहरों में पहले से इस तरह के कार्ड का इस्तेमाल हो रहा है।
कार्ड
क्या है कार्ड की खास बातें
यह कार्ड रुपे डेबिट/क्रेडिट कार्ड जैसा है। इस योजना से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) समेत 25 बैंक जुड़े हुए हैं।
योजना में भागीदार बैंक इस मोबिलिटी कार्ड को डेबिट, क्रेडिट और प्रीपेड कार्ड के रूप में जारी कर सकते हैं।
इस कार्ड को मेट्रो, बस, रेलवे और रिटेल शॉपिंग आदि में भुगतान के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।
इसके अलावा इस कार्ड की मदद से पार्किंग फीस और टॉल प्लाजा पर भी भुगतान किया जा सकेगा।
ट्विटर पोस्ट
पूरे देश में काम आयेगा कार्ड
RuPay Contactless Card with NCMC is now available with almost 25+ large banks as debit, credit or prepaid. With this launch, RuPay fulfils the promise of One Nation One Card as the same bank issued debit/credit card can be used for many payments including Transit like Metros. pic.twitter.com/YJU9LSDTCs
— RuPay (@RuPay_npci) March 4, 2019
फायदे
कार्ड के इस्तेमाल पर मिलेंगे कई ऑफर्स
इस कार्ड से भुगतान करने पर यूजर्स को कैशबैक समेत कई दूसरे ऑफर्स मिलेंगे।
विदेश में शॉपिंग करने पर कार्ड होल्डर को 10 प्रतिशत और ATM से पैसे निकालने पर 5 प्रतिशत कैशबैक भी मिलेगा।
यह कार्ड ऑटोमेटिक फेयर कलेक्शन (AFC) गेट 'स्वागत' और ओपन लूप ऑटोमेटिक फेयर कलेक्शन सिस्टम 'स्वीकार' पर भी काम करेगा। स्वागत और स्वीकार की शुरुआत प्रधानमंत्री मोदी ने 4 मार्च को की थी।