अफगानिस्तान के चार आतंकी हुए देश में दाखिल, मध्य प्रदेश में हाई अलर्ट
क्या है खबर?
अफगानिस्तान के चार आतंकियों की उपस्थिति की आशंका को देखते हुए मध्य प्रदेश के आठ जिलों में हाई अलर्ट घोषित किया गया है।
आखिरी जानकारी मिलने तक ये आतंकी गुजरात और राजस्थान में थे और आशंका है कि वहां से ये मध्य प्रदेश में घुस सकते हैं।
जिन जिलों में हाई अलर्ट घोषित किया गया है, वो सभी राजस्थान और गुजरात से सटे हुए हैं।
पुलिस ने एक आतंकी का स्केच भी जारी किया है।
जानकारी
नहीं पता कैसे दाखिल हुए आतंकी
पुलिस के अनुसार, जिस आतंकी का स्केच जारी किया गया है, वो उत्तर-पूर्वी अफगानिस्तान के कुनार प्रांत से है। अभी तक ये साफ नहीं है कि चारों आतंकी भारत में घुसने में कैसे कामयाब रहे।
चेकिंग
चेक पॉइंट्स पर हो रही कड़ी जांच
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सोमवार शाम को खुफिया एजेंसी IB ने अलर्ट जारी किया था, जिसके बाद रतलाम में 10 सिक्योरिटी चेक पॉइंट्स पर चेकिंग शुरू की गई।
अन्य जिलों में भी इसी तरह की कार्रवाई की गई। गुजरात से मध्य प्रदेश में दाखिल हो रहे हर वाहन की जांच की जा रही है।
पुलिस ने बताया कि राजस्थान और गुजरात से आ रही ट्रेनों की भी जांच की जा रही है।
रिपोर्ट्स
रतनपुर में CRPF तैनात
मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले के पुलिस अधिकारी विनीत जैन ने बताया कि गुजरात पुलिस पूरे दिन सभी अंतर-राज्यीय चेक पॉइंट्स पर कड़ी चेकिंग करती रही।
उन्होंने कहा, "शाम से हमने भी झाबुला जिले के सभी 11 अंतर-राज्यीय पॉइंट्स पर कड़ी चेकिंग शुरू कर दी।"
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अलर्ट के बाद गुजरात से सटे राज्य के रतनपुर इलाके में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) को भी तैनात किया गया है।
चेतावनी
सिरोही के SP ने कहा, कभी भी हमला कर सकते हैं आतंकी
वहीं राजस्थान के सिरोही जिले के SP कल्याणमल मीणा ने अपने जिले के सभी पुलिस स्टेशनों में भेजे गए पत्र में लिखा है, "एक ISI एजेंट के साथ 4 लोग अफगानिस्तान के पासपोर्ट पर भारत में दाखिल हुए हैं, जिसके कारण देश में हाई अलर्ट घोषित किया गया है। वो कभी भी आतंकी गतिविधियों को अंजाम दे सकते हैं।"
हालांकि आतंकियों के साथ ISI एजेंट होने की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।