
हरियाणा: नाबालिग पीड़िता ने छह महीनों में दूसरी बार लगाया चार लोगों पर रेप का आरोप
क्या है खबर?
देश में महिलाओं के खिलाफ हो रही हैवानियत के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे।
हाल ही में उत्तर प्रदेश के उन्नाव में जमानत पर जेल से बाहर आए गैंगरेप के आरोपियों ने पीड़िता को जिंदा जला दिया था। पीड़िता ने शुक्रवार को अस्पताल में दम तोड़ दिया।
अब हरियाणा में एक मामला सामने आया है जहां गैंगरेप के आरोपियों ने कुछ दिन पहले फिर से पीड़िता का अपहरण कर उसके साथ रेप किया।
मामला
5 दिसंबर को फिर किया गया रेप
यह मामला हरियाणा के पलवल जिले का है। यहां एक 17 वर्षीय लड़की ने आरोप लगाया कि उसके गांव के चार लोगों ने इस साल अगस्त में उसके साथ रेप किया था।
इस हफ्ते आरोपियों ने फिर से नाबालिग पीड़िता का अपहरण कर उसके साथ हैवानियत को अंजाम दिया।
पलवल के SP ने बताया कि पीड़िता ने अपनी शिकायत में कहा कि 5 दिसंबर को जब वह घर से बाहर गई तो आरोपियों ने उसका अपहरण कर रेप किया था।
पहला मामला
सबूतों की कमी के कारण रद्द हुआ था पहला मामला
पीड़िता ने कहा कि चारों आरोपी उसे सुनसान जगह ले गए और घटना को अंजाम दिया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
SP ने बताया कि आरोपियों में दो की उम्र 30 साल के आसपास, एक की 45 वर्ष और एक 19 साल से कम उम्र का है।
पीड़िता ने इन चारों के खिलाफ पहले भी शिकायत दर्ज करवाई थी। हालांकि, सबूतों की कमी के कारण यह मामला रद्द हो गया था।
ट्विटर पोस्ट
मामले की जांच जारी- पुलिस
Hira Mani, Palwal women police station in-charge: We received info that a girl was gang-raped by 4 men from her village on Dec 5. They had also allegedly raped her earlier in August. FIR registered medical examination of the victim has been completed. Probe underway. #Haryana pic.twitter.com/7U85T360ib
— ANI (@ANI) December 7, 2019
जानकारी
पीड़िता के बयान किए गए दर्ज- SP
SP ने कहा कि ताजा घटना की शिकायत मिलते ही महिला पुलिस थाने में केस दर्ज कर लिया गया है। पीड़िता के बयान दर्ज करने के साथ-साथ उसकी मेडिकल जांच भी करवाई जा चुकी है।
रेप की घटनाएं
नहीं थम रही रेप की घटनाएं
पिछले कुछ समय में रेप की लगातार बढ़ रही घटनाओं ने लोगों में गुस्सा भर दिया है। बीते सप्ताह हैदराबाद में एक महिला डॉक्टर के साथ गैंगरेप कर उसे जला दिया गया था।
शुक्रवार को उन्नाव में रेप के आरोपियों ने कोर्ट जा रही पीड़िता को जिंदा आग के हवाले कर दिया था। बुरी तरह झुलस चुकी पीड़िता ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।
अकेले उन्नाव में इस साल रेप के 86 मामले सामने आ चुके हैं।