कोरोना महामारी पर AIIMS निदेशक की चेतावनी, कहा- अगले छह से आठ सप्ताह होंगे अहम
क्या है खबर?
देश में कोरोना वायरस महामारी के मामलों में कमी आ रही है, लेकिन कुछ राज्यों में अभी भी मामले बढ़ रहे हैं।
इसको देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय गत मंगलवार को आगामी त्योहारी सीजन के लिए नए दिशानिर्देश जारी किए थे।
इसी बीच अब दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) निदेशक डॉ रणदीप गुलेरिया ने लोगों को कोरोना महामारी के प्रति आगाह किया है और आगामी छह से आठ सप्ताह को बहुत ही अहम करार दिया है।
चेतावनी
लापरवाही बरतने से बिगड़ सकती है स्थिति- गुलेरिया
डॉ गुलेरिया ने कहा, "कोरोना वायरस महामारी को लेकर आगामी छह से आठ सप्ताह बेहद महत्वपूर्ण होंगे। ऐसे में लोगों को त्योहारी सीजन में सावधानी और सतर्कता बरतनी होगी। अगर तब तक पहले जैसे ही सावधानी नहीं बरती और लापरवाही हुई तो हालात बिगड़ सकती है।"
उन्होंने आगे कहा, "त्योहारी सीजन में लोगों द्वारा बरती जाने वाली सावधानियों के चलते ही भविष्य में कोरोना संक्रमण के कुल मामलों में कमी देखने को मिलेगी।"
उम्मीद
डॉ गुलेरिया ने कोवैक्सीन को WHO से जल्द मान्यता मिलने की जताई उम्मीद
डॉ गुलेरिया ने आगे कहा कि कोरोना वायरस के खिलाफ भारत बायोटेक द्वारा तैयार वैक्सीन कोवैक्सीन से संबंधित सभी आंकड़े और शोध विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) को भेज दिए गए हैं।
इसके साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई की इस वैक्सीन के आपातकालीन उपयोग की मान्यता जल्द मिल जाएगी।
उन्होंने कहा कि सरकार को उम्मीद है कि अब जब सभी आंकड़े और शोध दिए जा चुके हैं तो अब यह काम जल्द ही पूरा हो जाएगा।
जानकारी
विदेश यात्रा हो जाएगी आसान- गुलेरिया
डॉ गुलेरिया ने कहा कि कोवैक्सिन को मंजूरी मिलने से यात्रा आसान हो जाएगी। इससे लोग, खासकर दोनों खुराक ले चुके लोग विदेश जा सकेंगे। हमने महामारी के दौर से निकलना शुरू कर दिया है तो यह मंजूरी बहुत महत्वपूर्ण हो जाती है।
निर्देश
गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों को दिए सावधानी बरतने के निर्देश
बता दें कि केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला की ओर से सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को लिखे गए पत्र में कोरोना महामारी के प्रसार को रोकने के लिए सभी उपायों को सख्ती से लागू करने और किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतने को कहा है।
पत्र में यह भी कहा गया है कि पाबंदियों को अक्टूबर तक बढ़ा देना चाहिए और सार्वजनिक कार्यक्रमों को लेकर विशेष सतर्कता बरतनी होगी। लापरवाही से स्थिति बिगड़ सकती है।
संक्रमण
भारत में यह है कोरोना संक्रमण की स्थिति
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमण के 26,727 नए मामले सामने आए और 277 मरीजों की मौत हुई।
इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 3,37,66,707 हो गई है। इनमें से 4,48,339 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। सक्रिय मामलों की संख्या कम होकर 2,75,224 रह गई है।
देश में पिछले कुछ महीनों में हालात बेहतर हुए हैं, लेकिन सरकार का कहना है कि दूसरी लहर अभी खत्म नहीं हुई है।
जानकारी
भारत में यह है वैक्सीनेशन अभियान की स्थिति
देश में चल रहे दुनिया के सबसे बड़े वैक्सीनेशन अभियान की बात करें तो अब तक वैक्सीन की 89,02,08,007 खुराकें लगाई जा चुकी हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, बीते दिन 64,40,451 खुराकें लगाई गईं। धीरे-धीरे वैक्सीनेशन अभियान रफ्तार पकड़ रहा है।