महाराष्ट्र में पिछले महीने कोरोना संक्रमण के मामलों में आई 33 प्रतिशत की गिरावट
देश में कोरोना वायरस महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित रहे महाराष्ट्र में अब स्थिति में सुधार होता नजर आ रहा है। यहां प्रतिदिन सामने आने वाले मामलों में कमी देखी जा रही है। राज्य में मंगलवार को सामने आए संक्रमण के 4,196 नए मामले के साथ अगस्त में मिले कुल संक्रमितों की संख्या 1,58,880 पर पहुंच गई है। राहत की बात यह है कि यह संख्या जुलाई में सामने आए संक्रमण के कुल मामलों से 33 प्रतिशत कम है।
महाराष्ट्र में इस तरह से घट रहे हैं संक्रमण के मामले
हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार, महाराष्ट्र में जून में कोरोना संक्रमण कुल 3,16,293 मामले सामने आए थे, जो सरकार के प्रयासों के बाद जुलाई में 24.17 प्रतिशत की कमी के साथ 2,39,863 पर आ गई थी। इसके बाद भी सरकार ने पाबंदियों को बरकरार रखा और कोरोना प्रोटोकॉल के पालन में भी सख्ती दिखाई। इसी का नतीजा रहा है कि अगस्त में कोरोना संक्रमितों की संख्या 33 प्रतिशत गिरकर 1,58,880 पर आ गई है। यह बड़ी राहत की बात है।
मृतकों की संख्या में भी आई 16 प्रतिशत की गिरावट
महाराष्ट्र में मृतकों की संख्या में भी गिरावट आई है। जून में संक्रमण के कारण कुल 7,542 लोगों की मौत हुई थी, जो जुलाई में गिरकर 5,020 पर आ गई। इसके बाद अगस्त में यह 16 प्रतिशत की गिरावट के साथ 4,208 पर आ गई।
कई जिले अभी भी बने हुए हैं चिंता का विषय
कोरोना महामारी पर सलाहकार डॉ सुभाश सालुंखे ने कहा कि राज्य में संक्रमण की कुल संख्या में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है, लेकिन इसके बाद भी कई जिले सरकार के लिए चिंता का कारण बने हुए हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान में पुणे, कोल्हापुर और सतारा जैसे कुछ जिलों में संक्रमण के मामलों में गिरावट नहीं देखी जा रही है। इन जिलों में अभी भी उसी रफ्तार से महामारी फैल रही है। जो बड़ी चिंता का कारण है।
मुंबई में सुधर रहे हैं हालात
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में हालातों में काफी सुधार देखने को मिल रहा है। मंगलवार को यहां संक्रमण के 323 मामलों के साथ अगस्त में मिले संक्रमितों की कुल संख्या 15,977 पर पहुंच गई है। मंगलवार को शहर में 15,290 कोरोना बेड़स में से 87.9 प्रतिशत यानी 13,453 खाली थे। इन बेड्स में सामान्य बेड, ऑक्सीजन बेड, ICU बेड, पीडियाट्रिक ICU बेड, नवजात ICU बेड और कोरोना रोगियों के लिए वेंटिलेटर बेड शामिल हैं।
मुंबई में 90 प्रतिशत ऑक्सीजन बेड हैं खाली
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, मुंबई में मंगलवार को 7,595 ऑक्सीजन बेड में से 90 प्रतिशत यानी 6,838 बेड, 2,243 ICU बेड में से 73 प्रतिशत यानी 1,639 और 1,289 वेंटिलेटर बेड में से 68 प्रतिशत यानी 883 बेड खाली थे। इसी तरह 39 पीडियाट्रिक ICU बेड में से 37 और 28 नवजात ICU बेड में से 22 खाली थे। इसी तरह कोरोना और कैंसर रोगियों के लिए डायलिसिस की आवश्यकता वाले 127 बेडों में से 66 खाली थे।
अस्पतालों में लगातार खाली हो रहे हैं बेड- गोमारे
बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) के सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी स्वास्थ्य अधिकारी मंगला गोमारे ने कहा, "पिछले दो-तीन सप्ताह में अस्पतालों में लगातार बेड खाली हो रहे हैं। अगस्त के दौरान संक्रमण के मामलों में आई गिरावट ही इसका प्रमुख कारण है।"