
कोरोना वायरस: पॉजिटिविटी रेट में आई कमी, लेकिन अभी खत्म नहीं हुई दूसरी लहर- सरकार
क्या है खबर?
देश में कोरोना महामारी के मामलों में कमी आ रही है, लेकिन कई राज्यों में अभी संक्रमण के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। वर्तमान में केरल की हालत सबसे अधिक खराब है।
इसी बीच सरकार ने कहा कि है कि देश में 10 मई समाप्त हुए सप्ताह के बाद से साप्ताहिक टेस्ट पॉजिटिविटी रेट में कमी आई है, लेकिन महामारी की दूसरी लहर अभी तक भी खत्म नहीं हुई है। ऐसे में अभी भी सतर्कता बरतना आवश्यक है।
हालत
39 जिलों में 10 प्रतिशत से अधिक है साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट
हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार, केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि 31 अगस्त को समाप्त हुए सप्ताह में देश के 39 जिलों में साप्ताहिक टेस्ट पॉजिटिविटी रेट 10 प्रतिशत से अधिक थी, जबकि 38 जिलों में यह पांच से 10 प्रतिशत के बीच है।
उन्होंने कहा कि वर्तमान स्थिति को देखते हुए सार्वजनिक समारोहों से परहेज किया जाना चाहिए। यदि समारोह में हिस्सा लेने आवश्यक है तो वैक्सीन की दोनों खुराकें लगी हुई होनी चाहिए।
अपील
कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव भूषण ने कहा कि विशेषज्ञों ने अक्टूबर-नवंबर में महामारी की तीसरी लहर आने की आशंका जताई है। ऐसे में यह देश के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकती है।
उन्होंने लोगों से महामारी को मात देने के लिए कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करने तथा वैक्सीनेशन पर विशेष ध्यान देने की अपील की है।
उन्होंने कहा कि वर्तमान में कोरोना महामारी से बचाव का एकमात्र उपाय वैक्सीनेशन है और इस पर जोर दिया जाना चाहिए।
सुधार
देश के हालातों में धीरे-धीरे हो रहा है सुधार- भूषण
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव भूषण ने कहा कि इस साल जून में देश के 279 जिलों में प्रतिदिन 100 से अधिक नए मामले सामने आ रहे थे, लेकिन 30 अगस्त को इन जिलों की संख्या गिरकर 42 पर पहुंच गई है।
उन्होंने कहा कि वर्तमान में केरल ही एकमात्र ऐसा राज्य है जहां एका लाख से अधिक संक्रिय मामले हैं।
इसी तरह महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या 10,000 से एक लाख के बीच है।
डेल्टा प्लस
भारत में सामने आए डेल्टा प्लस वेरिएंट के करीब 300 मामले
भूषण ने कहा कि भारत में अब तक डेल्टा प्लस वेरिएंट के 300 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं। हालांकि, यह यह संख्या कम है, लेकिन फिर भी लोगों को सावधान रहने की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि देश की कुल वयस्क आबादी में से 16 प्रतिशत को वैक्सीन की दोनों और 54 प्रतिशत को एक खुराक दी गई है। हिमाचल प्रदेश, सिक्किम और दादर नागर हवेली में 100 प्रतिशत व्यस्कों को एक खुराक दी जा चुकी है।
जानकारी
अगस्त में लगाई गई हैं 18.38 करोड़ खुराकें
भूषण ने कहा कि देश में अगस्त में वैक्सीन की कुल 18.38 करोड़ खुराकें दी गई है। ऐसे में प्रतिदिन औसतन 59.29 लाख खुराकें लगाई गई हैं। इसी तरह महीने के अंतिम सप्ताह में प्रतिदिन औसतन 80 लाख से अधिक खुराकें दी गई है।
संक्रमण
देश में यह है कोरोना संक्रमण की स्थिति
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमण के 47,092 नए मामले सामने आए और 509 मरीजों की मौत हुई।
इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 3,28,57,937 हो गई है। इनमें से 4,39,529 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। सक्रिय मामलों की संख्या फिर से बढ़कर 3,89,583 पर पहुंच गई है।
देश में कुछ हफ्तों से हालात बेहतर हुए हैं, लेकिन सरकार का कहना है कि दूसरी लहर अभी खत्म नहीं हुई है।