कोरोना वायरस के बीच कालाबाजारी; मुंबई में 15 करोड़ रुपये की लागत के फेस मास्क जब्त
फेस मास्क और सेनेटाइजर के दम पर देश में कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ी जा रही सबसे बड़ी जंग के बीच मायानगरी मुंबई में मास्कों की कालाबाजारी का बड़ा मामला सामने आया है। मुंबई की क्राइम ब्रांच शाखा ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर उच्च गुणवत्ता वाले करीब 25 लाख N95 फेस मास्क जब्त किए हैं। बाजार में इन मास्कों की कीमत करीब 15 करोड़ रुपये आंकी गई है।
आरोपियों ने पूछताछ के बाद बताया मास्क के गोदाम का पता
मुंबई क्राइम ब्रांच के पुलिस उपायुक्त अकबर पठान ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी बालाजी मुत्तुपंडी नादर, शाहरुख अखिल शेख, मिहिर दर्शन पटेल और गुलाम मुर्तुजा मुंसिर है। इनमें नादर ऑपरेटर, पटेल कस्टम हाउसिंग एजेंट तथा शेख और मुंशीर गोदाम मालिक हैं। उन्होंने बताया कि क्राइम ब्रांच की यूनिट 9 को मास्कों के स्टॉक की जानकारी मिली थी। टीम ने दबिश देकर आरोपियों को दबोचा और पूछताछ की। इसके बाद आरोपियों को मास्क के गोदाम का पता बताया।
एयर कार्गो के पास स्थित गोदाम पर दी पहली दबिश
पुलिस उपायुक्त ने बताया कि निरीक्षक महेश देसाई के नेतृत्व में गठित टीमों ने मुंबई हवाई अड्डे के बाहर एयर कार्गों के पास स्थित अखिल और गुलाब गोदाम पर दबिश दी थी। टीम ने वहां से चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर 3 लाख 25 हजार मास्क जब्त किए। इसके बाद टीम ने आरोपियों के निशानदेही पर भिवंडी स्थित गोदाम पर दबिश दी तो वहां 22 लाख मास्कों का जखीरा पड़ा मिला। पुलिस ने सभी मास्कों को जब्त कर लिया है।
गृहमंत्री ने दिए कड़ी कार्रवाई के आदेश
मामले में महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा कि बाजार में मास्को की किल्लत चल रही है। संकट की इस घड़ी में मास्को की कालाबाजारी बर्दाश्त नहीं की जाएगी और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
मास्कों को निर्यात करने की योजना बना रहे थे आरोपी
पुलिस उपायुक्त ने बताया कि आरोपी इतनी भारी तादात में मास्कों को एकत्र कर उन्हें विदेश में निर्यात करने की योजना बना रहे थे। आरोपियों के पास इतनी संख्या में मास्क कहां से आए, इसकी जानकारी जुटाई जा रही है। आरोपियों ने बताया कि वह बाजार में दो रुपये कीमत वाले मास्क को 20 रुपये और 100 रुपये की कीमत वाले N95 मास्क को 300 रुपये में बेचते हैं।
कालाबाजारी पर लगाम कसने के लिए सरकार ने निर्धारित की थी कीमत
मास्क और सैनेटाइजर की कालाबाजी बढ़ने के बाद उपभोक्ता मंत्रालय ने गत शनिवार को 200ml सैनेटाइजर की कीमत 100 रूपये और दो प्लाई के मास्क के कीमत आठ रुपये और तीन प्लाई वाले मास्क की कीमत 10 रूपये तय की थी।
जयपुर में भी सामने आया था ऐसा मामला
मास्क की कालाबाजारी का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले राजस्थान के जयपुर स्थित सवाई मानसिंह अस्पताल से करीब 11 करोड़ रुपये की लागत के करीब 2 लाख 50 हजार N95 मास्क गायब हो चुके हैं। इन मास्कों को चिकित्साकर्मियों को मुहैया कराने के लिए मंगवाया था, लेकिन ये न तो चिकित्साकर्मियों को मिले और ना ही अस्पताल में हैं। इसको लेकर सरकार ने मेडिकल कॉलेज प्रिंसीपल डॉ सुधीर भंडारी से जवाब मांगा है।
दिल्ली में बनाए जा रहे थे नकली मास्क
कोरोना के कारण मास्कों की बढ़ती मांग के बाद दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके में नकली मास्क तैयार करने का काम शुरू हो गया था। गत शनिवार को रोहिणी उपखंड अधिकारी नागेंद्र त्रिपाठी ने स्पोर्ट्स शूज़ बनाने वाली फेक्टरी पर छापा मारकर करीब 5 हज़ार से ज्यादा नकली फेस मास्क ओर कच्चा माल जब्त किया था। इसी तरह गत 15 मार्च को नोएडा उपखंड अधिकारी ने अपने क्षेत्र में दबिश देकर एक फैक्ट्री से नकली मास्क और सैनेटाइजर जब्त किए थे।