Page Loader
प्रधानमंत्री मोदी को मारने के लिए फेसबुक पर कॉन्ट्रैक्ट की मांग कर रहा युवक गिरफ्तार

प्रधानमंत्री मोदी को मारने के लिए फेसबुक पर कॉन्ट्रैक्ट की मांग कर रहा युवक गिरफ्तार

Mar 28, 2019
05:41 pm

क्या है खबर?

गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मारने के लिए सोशल मीडिया पर कॉन्ट्रैक्ट की मांग कर रहे एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। जयपुर की इस घटना में 31 वर्षीय आरोपी ने फेसबुक पर इससे संबंधित एक पोस्ट की थी। उस पर राजद्रोह की धारा लगाई गई है। पुलिस की जांच में सामने आया है कि युवक पहले भी प्रधानमंत्री और केंद्र सरकार के बारे में नकारात्मक विचार पोस्ट करता रहा है।

घटनाक्रम

लोगों ने की आपत्ति तो डिलीट किया पोस्ट

आरोपी नवीन कुमार यादव हरियाणा के रेवाड़ी का मूल निवासी है और अभी जयपुर के त्रिवेणी नगर में रह रहा था। यादव ने 26 मार्च को फेसबुक पर पोस्ट किया था, "क्या ऐसा कोई है जो मुझे मोदी की हत्या करने के लिए कॉन्टैक्ट दे सके? मेरा पास पुख्ता योजना है।" आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसने फेसबुक पर यह पोस्ट की थी और जब कई लोगों ने इस पर आपत्ति जताई तो उसने पोस्ट को डिलीट कर दिया।

कारण

प्रधानमंत्री मोदी और सरकार के कामकाज से नाराज था आरोपी

पुलिस की जांच में सामने आया है कि आरोपी प्रधानमंत्री मोदी और केंद्र सरकार के कामकाज से नाराज था। आरोपी प्रधानमंत्री मोदी से वैचारिक तौर पर भी असहमति रखता था। इलाके के DCP राहुल जैन ने जानकारी देते हुए बताया, "हमें पुलिस कंट्रोल रूम पर आपत्तिजनक सोशल मीडिया पोस्ट की जानकारी मिली थी, जिसके बाद हमने साइबर सेल की मदद से आरोपी की लोकेशन के बारे में पता लगाया और उसे गिरफ्तार किया।"

इतिहास

पहले भी आपत्तिजनक पोस्ट करता रहा है आरोपी

आरोपी यादव पहले भी सरकार और प्रधानमंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट करता रहा है। बजाज नगर पुलिस स्टेशन के इनचार्ज मानवेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी पहले भी प्रधानमंत्री और केंद्र सरकार के खिलाफ नकारात्मक पोस्ट कर चुका है। आरोपी को राजद्रोह की धारा 124A के तहत गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा उस पर धारा 505B (सार्वजनिक शांति भंग करना) और धारा 506 (आपराधिक धमकी) भी लगाई गई है। यादव यहां जयपुर में एक बुक स्टोर चलाता था।