राजस्थान: भारत-पाकिस्तान सीमा के पास से गिरफ्तार किया गया संदिग्ध पाकिस्तानी जासूस
राजस्थान में भारत-पाकिस्तान सीमा के नजदीक एक व्यक्ति को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि 36 वर्षीय नवाब खान को रविवार को भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा के नजदीक जैसलमेर जिले के सम इलाके से पकड़ा गया है। वह यहां की गांगा बस्ती का निवासी था। वह कुछ पैसों के एवज में सेना से जुड़ी जानकारियां पाकिस्तान भेजता था। पिछले कुछ समय से खुफिया एजेंसियों की नजरें उस पर थीं।
पिछले साल पाकिस्तान गया था आरोपी
खुफिया विभाग के अतिरिक्त महानिदेशक उमेश मिश्रा ने बताया कि नवाब जासूसी गतिविधियों में लिप्त था और एक जीप ड्राइवर के तौर पर काम करता था। उनके अनुसार, वह पैसे के बदले पाकिस्तान में बैठे अपना आकाओं को व्हाट्सएप्प पर खुफिया भाषा में जानकारी भेजता था। 'दैनिक जागरण' की एक खबर के अनुसार, वह पिछले साल पाकिस्तान गया था और तभी से पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के लिए काम कर रहा है।
प्रत्येक जानकारी के लिए मिलते थे 5,000 रुपये
पाकिस्तान में नवाब अपने रिश्तेदार सुमार खान से मिला जो ISI के एजेंट के तौर पर काम करता था। सुमार ने उसे एक महीने तक ISI के कैंप में ट्रेनिंग दी और सेना की गतिविधियों से जुड़ी जानकारियां साझा करने का काम दिया। वह सम के रेतीले इलाके में पर्यटकों को जीप की सफारी कराने के बहाने सैन्य क्षेत्रों के बारे में जानकारी जुटाने का प्रयास करता था। प्रत्येक जानकारी के एवज में उसे 5,000 रुपये मिलते थे।
आरोपी से अभी भी पूछताछ जारी
खुफिया एजेंसियों ने तीन महीने तक नवाब पर नजर रखी और शक पुख्ता होने पर उसे हिरासत में लिया। जैसलमेर से उसे जयपुर लाया गया, जहां सुरक्षा एजेंसियों की टीम ने उससे पूछताछ की और आधिकारिक तौर पर उसे गिरफ्तार किया गया। नवाब ने पूछताछ अभी भी जारी है। बता दें कि कुछ दिन पहले एक पाकिस्तानी नागरिक भटकते हुए राजस्थान सीमा से भारत आ गया था। BSF ने कुछ घंटो बाद उसे वापस पाकिस्तान के हवाले कर दिया था।