घोटाले में सैफ ने खो दिया था कमाई का 70 फीसदी पैसा, अभिनेता का खुलासा
सैफ अली खान अपनी फिल्म 'बंटी और बबली 2' को लेकर लाइम लाइट में हैं। यह फिल्म आज ही सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। इस फिल्म में सैफ के अलावा रानी मुखर्जी, सिद्धांत चतुर्वेदी और शरवरी वाघ भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। 'बंटी और बबली 2' के प्रमोशन के दौरान एक चैट शो में सैफ ने खुलासा किया कि एक घोटाले में उन्होंने अपनी कमाई का 70 फीसदी पैसा खो दिया था।
सैफ ने ऑफिस स्पेस के लिए निवेश की थी बड़ी रकम
अभिनेता सैफ ने इस बातचीत में बताया कि कैसे मुंबई में एक प्रॉपर्टी डील में उनके साथ घोटाला किया गया और उनकी कमाई का काफी नुकसान हुआ। सैफ ने ऑफिस स्पेस के लिए बड़ी रकम निवेश की थी। इसको लेकर उन्होंने कहा, "कुछ साल पहले मैं यह घोटाले में फंस चुका हूं। यह प्रॉपर्टी से जुड़ा घोटाला था। मुझसे कहा गया था कि मैं इसे तीन साल में प्राप्त कर लूंगा, लेकिन मुझे अभी भी यह नहीं मिला है।"
अभी तक नहीं मिला प्रॉपर्टी पर अधिकार
सैफ ने आगे बताया कि उन्होंने उस समय तक जो कुछ भी कमाया था, उसका लगभग 70 प्रतिशत खो दिया। उन्हें उम्मीद थी कि उस प्रॉपर्टी पर उनका अधिकार जल्द ही मिल जाएगा, लेकिन लॉकडाउन ने सारा खेल बिगाड़ दिया। अभी तक सैफ को वह ऑफिस स्पेस नहीं मिला है। अपनी को-स्टार रानी से बातचीत करते हुए सैफ ने बताया कि कैसे बिल्डर के धोखे ने उन्हें बड़ा नुकसान पहुंचाया था। साथ ही उन्होंने कई मसलों पर बातचीत की है।
फिल्म में इस किरदार में हैं सैफ और रानी
यह फिल्म यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी है। ट्रेलर में सभी कलाकारों का जबरदस्त अंदाज सामने आया था। फिल्म में पंकज त्रिपाठी पुलिस वाले की भूमिका में दिखे हैं। रानी विम्मी त्रिवेदी नामक हाउस वाइफ का किरदार अदा कर रही हैं। वहीं, सैफ रानी के पति राकेश त्रिवेदी के रूप में नजर आएंगे। सिद्धांत और शरवरी का बोल्ड लुक सभी को जरूर पसंद आने वाला है। अब देखना है कि फिल्म को कैसी प्रतिक्रिया मिलती है।
2005 में आई थी 'बंटी और बबली'
फिल्म को वरुण एस शर्मा डायरेक्ट कर रहे हैं। 'बंटी और बबली' को शाद अली ने डायरेक्ट और आदित्य चोपड़ा ने प्रोड्यूस किया था। इसमें लीड किरदार में रानी के साथ अभिषेक बच्चन दिखे थे। इसकी कहानी से लेकर गाने तक को पसंद किया गया था। यह 2005 की सबसे हिट फिल्मों में से एक रही थी। इसमें गेस्ट अपीयरेंस के तौर पर अमिताभ बच्चन और ऐश्वर्या राय भी दिखाई दी थीं। फिल्म का गाना 'कजरा रे' फेमस हुआ था।
एक फिल्म के लिए कितना चार्ज करते हैं सैफ?
बॉलीमूवीरिव्यूज की रिपोर्ट की मानें तो सैफ एक फिल्म के लिए 7-10 करोड़ रुपये तक चार्ज करते हैं। सैफ लगभग 1,120 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं। फोर्ब्स 2019 की लिस्ट के अनुसार, अभिनेता ने 2018-19 में 17.03 करोड़ रुपये की कमाई की थी।