कोरोना महामारी के खिलाफ जीत की राह पर उत्तर प्रदेश, महीनेभर में मिलेगी वैक्सीन- योगी आदित्यनाथ
योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि उत्तर प्रदेश कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ जारी लड़ाई में जीत के रास्ते पर है। उन्होंने इसके लिए राज्य सरकार के प्रभावी स्वास्थ्य प्रबंधन और साथ मिलकर काम करने की भावना को श्रेय दिया है। गोरखपुर में AIIMS के एक कार्यक्रम में बोलते हुए उन्होंने कहा कि महामारी के खिलाफ रणनीति के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने भी उत्तर प्रदेश की तारीफ की है और इस पर रिसर्च होनी चाहिए।
महीनेभर में मिल जाएगी वैक्सीन- योगी आदित्यनाथ
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश ने महामारी पर काबू पा लिया है और महीनेभर में वैक्सीन भी मिल जाएगी। उन्होंने कहा कि अमेरिका जैसे विकसित देशों में कोरोना के कारण मृत्यु दर 8 प्रतिशत और देश के दूसरे राज्यों में 3-5 प्रतिशत है, लेकिन उत्तर प्रदेश में यह 1.04 प्रतिशत के स्तर पर है। योगी ने AIIMS में 'स्वस्थ पूर्वी उत्तर प्रदेश' मुहिम के उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुए यह बात कही।
कब तक आएगी वैक्सीन?
भारत में फाइजर, भारत बायोटेक और सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) ने अपनी-अपनी वैक्सीन के आपात इस्तेमाल की मंजूरी के लिए आवेदन किया है। नियामक संस्था ने तीनों कंपनियों से अधिक आंकड़ों की मांग की है, जिसके बाद इनके आवेदन पर फैसला लिया जाएगा। उम्मीद की जा रही है कि जनवरी के अंत तक भारत में एक से अधिक वैक्सीन के आपात इस्तेमाल को हरी झंडी दिखा दी जाएगी। इसके बाद वैक्सीन का वितरण शुरू होगा।
उत्तर प्रदेश में संक्रमण की क्या स्थिति?
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के कुल 5,59,499 मामले सामने आए हैं। इनमें से 20,658 सक्रिय मामले हैं, 5,30,854 लोग महामारी को हराकर ठीक हो चुके हैं और 7,987 लोगों की इस खतरनाक वायरस के कारण मौत हुई है।
देश में 98 लाख के करीब पहुंचे मामले
पूरे देश की बात करें तो कोरोना संंक्रमितों की संख्या 98 लाख के करीब पहुंच गई है। भारत में बीते दिन कोरोना वायरस से संक्रमण के 29,398 नए मामले सामने आए और 414 मरीजों ने इसकी वजह से दम तोड़ा। इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 97,96,769 हो गई है। इनमें से 1,42,186 लोगों को महामारी के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी है। अगर सक्रिय मामलों की बात करें तो इनकी संख्या घटकर 3,63,749 हो गई है।
दुनियाभर में क्या स्थिति?
जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक, दुनियाभर में अब तक लगभग 6.95 करोड़ लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं, वहीं 15.81 लाख की मौत हुई है। सबसे अधिक प्रभावित अमेरिका में 1.56 करोड़ लोग संक्रमित हो चुके हैं और लगभग 2.92 लाख लोगों की मौत हुई है। अमेरिका एकमात्र ऐसा देश है जो भारत से अधिक प्रभावित है। तीसरे नंबर पर काबिज ब्राजील में 67.82 लाख संक्रमितों में से लगभग 1.80 लाख मरीजों की मौत हुई है।