
देश में 98 लाख के करीब पहुंचे कोरोना के मामले, बीते दिन मिले 29,398 नए मरीज
क्या है खबर?
भारत में बीते दिन कोरोना वायरस से संक्रमण के 29,398 नए मामले सामने आए और 414 मरीजों ने इसकी वजह से दम तोड़ा।
तीन दिन में यह दूसरी बार है, जब नए मरीजों की संख्या 30,000 से कम रही है।
इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 97,96,769 हो गई है। इनमें से 1,42,186 लोगों को महामारी के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी है।
अगर सक्रिय मामलों की बात करें तो इनकी संख्या घटकर 3,63,749 हो गई है।
रिकवरी रेट और टेस्टिंग
अब तक लगभग 93 लाख मरीज ठीक
ठीक होने वाले मरीजों की बात करें तो बीते दिन देशभर में कोरोना वायरस के 37,528 मरीज ठीक हुए।
इसी के साथ महामारी को हराकर ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या 92,90,834 हो गई है। देश में रिकवरी 94.74 प्रतिशत पहुंच गई है।
इसके अलावा पिछले 24 घंटे में देशभर में 8,72,497 टेस्ट किए गए। महामारी की शुरूआत से अब तक देश में लगभग 15.15 करोड़ कोरोना वायरस टेस्ट किए जा चुके हैं।
कोरोना वायरस
दिल्ली में संक्रमितों की संख्या छह लाख पार
महामारी की तीसरी लहर का सामना कर रही राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या छह लाख से ज्यादा हो गई है।
बीते दिन यहां कोरोना के 1,575 नए मामले सामने आए 61 लोगों की मौत हुई। बीते तीन महीनों में एक दिन में मिले यह सबसे कम मामले हैं।
इसी के साथ दिल्ली के कोरोना के कुल 6,01,150 मामले हो गए हैं। इनमें से 18,753 सक्रिय मामले हैं, जबकि 9,874 लोगों की मौत हो चुकी है।
उम्मीद
अमेरिका में जल्द मिलेगी फाइजर की वैक्सीन को हरी झंडी
यूनाइटेड किंगडम, बहरीन और कनाडा के बाद अब अमेरिका में भी जल्द फाइजर की कोरोना वैक्सीन को हरी झंडी मिल सकती है। दरअसल, अमेरिकी सरकार के एक सलाहकार पैनल ने इस वैक्सीन को आपात इस्तेमाल की मंजूरी देने की सिफारिश की है।
फाइजर ने जर्मन कंपनी बायोएनटेक के साथ मिलकर यह वैक्सीन तैयार की है। कंपनी का दावा है कि यह संक्रमण से बचाव में 95 फीसदी सुरक्षा देती है।
कंपनी ने भारत में भी ऐसी मंजूरी मांगी है।
वैश्विक स्थिति
दुनियाभर में सात करोड़ के करीब पहुंची संक्रमितों की संख्या
जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक, दुनियाभर में अब तक लगभग 6.95 करोड़ लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं, वहीं 15.81 लाख की मौत हुई है।
सबसे अधिक प्रभावित अमेरिका में 1.56 करोड़ लोग संक्रमित हो चुके हैं और लगभग 2.92 लाख लोगों की मौत हुई है। अमेरिका एकमात्र ऐसा देश है जो भारत से अधिक प्रभावित है।
तीसरे नंबर पर काबिज ब्राजील में 67.82 लाख संक्रमितों में से लगभग 1.80 लाख मरीजों की मौत हुई है।