उत्तर प्रदेश: पुलिस के सामने ही हत्या के आरोपी को लोगों ने पीट-पीट कर मार डाला
लोगों में कानून को डर किस हद तक समाप्त हो चुका है, सोमवार को इसका एक शर्मनाक नमूना उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में देखने को मिला। यहां भीड़ ने हत्या के आरोपी एक शख्स की पुलिस के सामने पीट-पीट कर हत्या कर दी और इस दौरान लाचार पुलिस कुछ नहीं कर पाई। भीड़ ने आरोपी की मौत के बाद भी उस पर हमले किए। आरोपी ने एक शिक्षक की गोली मारकर हत्या कर दी थी।
आरोपी ने फोन पर बात कर रहे शिक्षक को मारी थी गोली
घटना कुशीनगर के तरयासुजान थाने के गांव रामपुर बंगरा गांव की है। 'दैनिक जागरण' की रिपोर्ट के अनुसार, यहां सुधीर सिंह नामक एक शिक्षक आज सुबह 8 बजे अपने घर के सामने बैठकर मोबाइल पर बातें कर रहे थे, तभी स्कूटी पर सवार होकर आए एक शख्स ने उनसे गांव के ही किसी शख्स का पता पूछा। पता पूछने के बाद स्कूटी सवार ने अचानक से सुधीर को गोली मार कर उनकी हत्या कर दी।
भागते समय फिसली आरोपी की स्कूटी, भीड़ ने ईंट-पत्थर और डंडों से किया हमला
फायरिंग की आवाज सुनकर जब आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और भाग रहे आरोपी का पीछा करने लगे। कुछ दूर जाकर आरोपी की स्कूटी फिसल गई, जिसके बाद लोगों ने उसे घेर लिया। लोगों ने फोन कर पुलिस को भी मौके पर बुला लिया। इस बीच खुद को भीड़ से घिरा देख आरोपी ने हवाई फायरिंग करने लगा। फायरिंग से गुस्साई भीड़ ने उसे दबोच लिया और ईंट-पत्थर और डंडों के साथ उसकी पीट-पीट कर हत्या कर दी।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा घटना का वीडियो
इस दौरान किसी ने अपने फोन पर पूरी घटना की वीडियो रिकॉर्ड कर लिया और अब ये सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें बेहोश जमीन पर पड़े आरोपी को देखा जा सकता है और उसका पूरा चेहरा और सिर खून से लथपथ है। जमीन पर भी खून बिखरा पड़ा है। वीडियो में पुलिसकर्मियों को भीड़ को रोकते हुए देखा जा सकता है और भीड़ आरोपी के बेहोश होने पर भी उस पर लगातार हमला कर रही है।
पुलिस अधिकारी बोले- ग्रामीणों के गुस्से के सामने असफल रहीं शख्स को बचाने की कोशिश
आरोपों पर सफाई देते हुए पुलिस अधिकारियों ने कहा है कि थानाध्यक्ष की अगुवाई में पुलिस ने हत्यारोपी शख्स को मौके से निकालने की कोशिश की थी, लेकिन ग्रामीण के गुस्से के कारण ऐसा संभव नहीं हो पाया और कई बार संघर्ष की स्थिति आ गई। स्थिति अभी भी तनावपूर्ण बनी हुई है। 'NDTV' की रिपोर्ट के अनुसार, मृत शख्स गोरखपुर का रहने वाला था और उसने अपने पिता की बंदूक से शिक्षक की हत्या की थी।
विपक्षी नेताओं ने साधा योगी सरकार पर निशाना
घटना सामने आने के बाद विपक्षी नेताओं ने राज्य की योगी आदित्यनाथ सरकार पर कानून व्यवस्था की बिगड़ती हालत के लिए निशाना साधा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ वाराणसी से लोकसभा चुनाव लड़ने वाले कांग्रेस नेता अजय राय ने ट्वीट करते हुए कहा है कि योगी के जंगलराज में कानून को हाथ में लेना सबसे आसान हो चुका है। वहीं समाजवादी पार्टी ने मामले में योगी आदित्यनाथ का इस्तीफा मांगा है।