
शीर्ष अधिकारियों से मिले प्रधानमंत्री मोदी, कहा- ईज ऑफ लिविंग सुधारने के लिए उठाएं कदम
क्या है खबर?
लगातार दूसरी बार पदभार संभालने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को अपने आवास पर अधिकारियों के साथ बातचीत की।
पहले कार्यकाल में काम करने के लिए अधिकारियों को धन्यवाद देते हुए मोदी ने कहा कि उनकी सरकार की प्राथमिकता अगले पांच सालों में देश के लोगों की ईज ऑफ लिविंग (जीवन की सुगमता) सुधारने की है।
उन्होंने अधिकारियों से हर मंत्रालय के लिए लोगों की उम्मीदों का ध्यान रखते हुए पंच-वर्षीय योजना तैयार करने को भी कहा है।
बयान
लोग अपने लिए बेहतर जीवन चाहते हैं- प्रधानमंत्री मोदी
लोक कल्याण मार्ग पर अपने आवास में शीर्ष अधिकारियों के साथ बात करते हुए मोदी ने कहा लोकसभा चुनावों में मिला जनादेश मौजूदा स्थिति में बदलाव के लिए है और लोग अपने लिए बेहतर जीवन चाहते हैं। इसलिए सभी मंत्रालयों को लोगों की ईज ऑफ लिविंग में सुधार करने के लिए कदम उठाने चाहिए।
इस बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, गृह मंत्री अमित शाह और ने भी हिस्सा लिया।
ट्विटर पोस्ट
बैठक की कुछ तस्वीरें
Had an extensive interaction with Secretaries to the Government of India. Discussed governance related issues including:
— Narendra Modi (@narendramodi) June 10, 2019
Boosting 'Ease of Living.'
Focus on water, agriculture animal husbandry.
Making business easer.
More technology in government. https://t.co/NiWzRIMHWT pic.twitter.com/nFdaOUambU
संदेश
सरकार के लिए बड़ा मौका- प्रधानमंत्री मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि देश को लोगों ने अगले पांच साल के लिए अपना विजन बता दिया और यह सरकार के लिए एक मौका है। उन्होंने कहा कि लोगों की बड़ी उम्मीदों को एक चुनौती नहीं बल्कि मौके के तौर पर देखा जाना चाहिए।
प्रधानमंत्री मोदी ने चुनावों में जीत के लिए सरकारी अधिकारियों को श्रेय दिया। उन्होंने कहा कि चुनावों में जीत के लिए सरकारी अधिकारियों को भी श्रेय मिलना चाहिए, जिन्होंने योजनाएं बनाईं और शानदार नतीजे दिए।
बयान
प्रधानमंत्री बोले- 'मेक इन इंडिया' निभाएगा बड़ी भूमिका
प्रधानमंत्री मोदी ने अधिकारियों से कहा कि भारत को 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के लिए हर प्रयास करने होंगे। इसमें 'मेक इन इंडिया' अभियान की बड़ी भूमिका रहेगी।
उन्होंने अधिकारियों से कहा, "आपके पास देश को आगे ले जाने के लिए विजन, कमिटमेंट और एनर्जी है। इस बात पर मुझे गर्व है। हमें हर विभाग में उत्पादकता और दक्षता बढ़ाने के लिए टेक्नोलॉजी का अधिकतम उपयोग करना चाहिए।"
इस मौके पर अधिकारियों ने भी अपने विचार साझा किए।