कोरोना वायरस: इंसानों के बाद जानवरों में पहुंचा संक्रमण, अमेरिका के चिड़ियाघर में संक्रमित हुआ बाघ
चीन से निकले कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में आतंक मचा रखा है। प्रतिदिन इसके मामले बढ़ते जा रहे हैं और सरकारें अथक प्रयासों के बाद भी इसे काबू नहीं कर पा रही है। इसी बीच अमेरिका में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने विशेषज्ञों को भी सकते में ला दिया है। दरअसल, न्यूयॉर्क के ब्रोंक्स जू (चिड़ियाघर) में एक बाघ कोरोना से संक्रमित पाया गया है। आइए जानें पूरी खबर।
इस तरह हुई बाघ में संक्रमण की पुष्टि
चिड़ियाघर के कर्मचारी ने बताया संक्रमित चार वर्षीय मलायन बाघ का नाम नादिया है। आयोवा में राष्ट्रीय पशु चिकित्सा प्रयोगशाला ने उसके संक्रमण की पुष्टि की है। इसके साथ रहने वाले छह अन्य बाघ और शेर भी बीमार हैं। बताया जा रहा है कि चिड़ियाघर कर्मचारी के जरिए वायरस का संक्रमण बाघिन तक पहुंचा है। पहले जानवर में 27 मार्च को लक्षण दिखाई दिए थे। उपचार के बाद अन्य बाघ और शेरों की सेहत में सुधार है।
शोध संस्थानों के साथ किया जा रहा है विचार-विमर्श
चिड़ियाघर के मुख्य पशु चिकित्सक पॉल कैले ने बताया कि मनुष्य के जरिए किसी जानवर में कोरोना संक्रमण पहुंचने का यह पहला मामला है। कोरोना वारयस के प्रसार पर शोध करने वाले संस्थानों से इस मामले पर विचार-विमर्श किया जा रहा है।
नादिया के अलावा अन्य जानवरों की रिपोर्ट आई नेगेटिव
अमेरिका के पशु चिकित्सक डॉ जेन रूनी ने बताया कि रविवार को चिड़ियाघर या अन्य जगहों पर या चिड़ियाघर के कर्मचारियों में जानवरों के नियमित कोरोना वायरस टेस्ट की सिफारिश नहीं की गई है। इसके बाद भी राष्ट्रीय पशु चिकित्सा प्रयोगशाला में बीमार कुछ अन्य जानवरों का टेस्ट किया गया था। इनमें नादिया को छोड़कर अन्य सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। लक्षण दिखाने वाले सभी बाघों को चिड़ियाघर के टाइगर रिजर्व क्षेत्र में रखा गया था।
जानवरों इस तरह दिखाई दिए लक्षण
पशु चिकित्सक पॉल कैले ने बताया कि नादिया, उसकी बहन अज़ुल, दो अमूर बाघ और तीन अफ्रीकी शेरों को सूखी खांसी हुई थी इसके अलावा कुछ बाघों की भूख में भी कमी आई थी और उन्हें सांस लेने में भी दिक्कत हो रही थीं। इसके बाद उनके टेस्ट किए गए। नादिया में संक्रमण की पुष्टि हो गई है, जबकि अन्य जानवरों की हालत में अब सुधार है। उन्होंने बताया कि चिड़ियाघर के अन्य जानवरों में कोई लक्षण नहीं दिखाई दिए।
जानवरों में वायरस के प्रसार ने खड़ा किया नया सवाल
इंसान के जरिए जानवरों में वायरस का प्रसार होने को लेकर नए सवाल खड़े हो गए हैं। राष्ट्रीय पशु चिकित्सा प्रयोगशाला के अधिकारियों ने बताया कि अमेरिकी पालतू जानवरों या पशुओं में वायरस के कोई ज्ञात मामले नहीं हैं। उन्होंने बताया कि अभी तक पूरी दुनिया में कोई भी ऐसा मामला नहीं है जो यह सिद्ध कर सके कि इंसानों के वायरस का जानवर में भी फैल सकता है। बाघ में कोरोना के संक्रमण मिलने से सभी विशेषज्ञ अचंभित है।
व्यक्ति से व्यक्ति में होता है कोरोना का प्रसार
पशु चिकित्सा विशेषज्ञों का कहना है कि दुनिया भर में कोरोनो वायरस का प्रसार एक व्यक्ति से दूसरे में हो रहा है। हालांकि हांगकांग में संक्रमित व्यकित के संपर्क में आने से पालतू कुत्ते के संक्रमित होने की खबरें आई थी। जांच में उसके निम्न स्तर का संक्रमण मिला था। इसको लेकर रिसर्च जारी है। हालांकि, विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने बंदर, गोलिरल्ला, चिंपांजी आदि में कोरोना का संक्रमण होने की आशंका जताई है।