हैदराबाद डॉक्टर हत्याकांड: आरोपियों ने कबूली रेप और हत्या की बात
हैदराबाद में महिला वेटरनरी डॉक्टर के साथ रेप और हत्या के मामले में पुलिस ने शुक्रवार को चार आरोपियों को गिरफ्तार किया था। इस बारे में बताते हुए साइबराबाद पुलिस कमिश्नर वीसी सज्जानर ने कहा कि दो ट्रक ड्राइवरों और उनके सहयोगियों ने जानबूझकर डॉक्टर की स्कूटी को पंक्चर किया था। इसके बाद आरोपियों ने शमशाबाद के तोंडुपल्ली टोल प्लाजा के पास सुनसान जगह में ले जाकर डॉक्टर के साथ रेप किया। आइये, इस बारे में विस्तार से जानते हैं।
आरोपियों ने कबूली रेप और हत्या की बात
पुलिस ने इस मामले में 26 वर्षीय मोहम्मद अरीफ, जोल्लू शिवा, जोल्लू नवीन और चिंताकुंता चेन्नकेशावुलु को गिरफ्तार किया है। ये सभी तेलंगाना के नारायणपेट जिले के रहने वाले हैं। इन पर धारा 376 (रेप) और धारा 307 (हत्या की कोशिश) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने कहा कि आरोपियों ने जुर्म स्वीकार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, आरोपियों ने डॉक्टर को घटनास्थल से 25 किलोमीटर दूर ले जाकर आग के हवाले कर दिया।
महिला सुरक्षा के लिए राज्यों को एडवायजरी भेजेगी केंद्र सरकार
डॉक्टर के साथ रेप और हत्या के बाद पूरे देश में आक्रोश फैल गया। सोशल मीडिया से लेेकर मेनस्ट्रीम मीडिया तक हर कोई इस जघन्य घटना की बात कर रहा है। केंद्र सरकार ने घटना के बाद कदम उठाते हुए कहा कि वह सभी राज्यों को एडवायजरी जारी कर महिला सुरक्षा के लिए जरूरी कदम उठाने के आदेश देगी। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा कि ऐसी घटनाओं पर रोक लगाने के लिए एडवायजरी जारी की जाएगी।
फास्ट ट्रैक के जरिए किया जाएगा आरोपियों का ट्रायल
घटना के बाद कार्रवाई के बारे में जानकरी देते हुए मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के बेटे और राज्य सरकार में मंत्री केटी रामा राव ने कहा कि वह खुद इस मामले पर नजर बनाए हुए हैं। वहीं राज्य के गृृह मंत्री मोहम्मद अली ने कहा कि फास्ट ट्रैक कोर्ट के जरिए आरोपियों का ट्रायल किया जाएगा और सरकार उन्हें मौत की सजा दिलाने का प्रयास करेगी। हालांकि, इससे पहले उन्होंने इस घटना के लिए अजीबोगरीब बयान दिया था।
पुलिस को फोन किया होता तो सुरक्षित होती डॉक्टर- मोहम्मद अली
गृह मंत्री ने बयान पर दी सफाई
अपने बयान पर विवाद बढ़ने के बाद अली ने इस पर सफाई पेश की। उन्होंने कहा, "डॉक्टर मेरी बेटी जैसी थी। यह घटना बेहद दुखद है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।"
शुक्रवार को उसी इलाके में मिली एक और महिला की जली हुई लाश
गुरुवार को एक पुल के नीचे डॉक्टर का शव मिला था। इससे अगले दिन इसी इलाके से एक और महिला का जला हुआ शव मिला। अभी तक लाश की पहचान नहीं हुई है और ना ही मौत के कारणों का पता चला है, लेकिन बताया जा रहा है कि इस घटना को भी वैसे ही अंजाम दिया गया है, जैसे डॉक्टर की हत्या की गई थी। पुलिस ने ऑटोप्सी जांच के लिए महिला के शव को अस्पताल में भेजा है।