कनिका कपूर ने जीती कोरोना वायरस के खिलाफ जंग, ठीक होकर लौटी घर
बॉलीवुड की मशहूर सिंगर कनिका कपूर को कुछ दिन पहले ही कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था। जिसके बाद से ही वह अस्पताल में भर्ती थीं और लगातार उनके टेस्ट किए जा रहे थे। हालांकि, लगातार चार टेस्ट पॉजीटिव आने से परिवार में परेशानी का माहौल बना हुआ था। इसके बाद शनिवार को किया गया उनका पांचवां टेस्ट नेगेटिव आने के बाद कुछ राहत की सांस आई। अब कनिका का छठा टेस्ट भी नेगेटिव आया है।
छठी रिपोर्ट के बाद डॉक्टर्स ने किया अस्पताल से डिस्चार्ज
कनिका का पांचवा कोरोना टेस्ट नेगेटिव आने के बाद संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (लखनऊ) के निदेशक प्रोफेसर आर के धीमान का कहना था कि बेशक कनिका की पांचवी रिपोर्ट नेगेटिव आई है, लेकिन वह उनकी छठी रिपोर्ट देखने के बाद ही उन्हें घर जाने की अनुमति देंगे। अब आखिरकार कनिका ने कोरोना के खिलाफ जंग ही ली है और वापिस अपने परिवार के पास घर लौट गई हैं।
कनिका को मिली डॉक्टर्स से यह सलाह
कनिका अब ठीक होकर घर लौट चुकी हैं, लेकिन डॉक्टर्स ने उन्हें सावधानी बरतने के लिए कहा है। डॉक्टर्स ने कहा कि कनिका अब बिल्कुल ठीक हैं और उनमें कोरोना वायरस के कोई लक्षण नहीं हैं, लेकिन उन्हें 14 दिनों तक क्वारंटाइन में रहना होगा।
20 मार्च को करवाया गया था अस्पताल में भर्ती
लंदन से लौटने के बाद कनिका 15 मार्च को लखनऊ अपने परिवार के पास पहुंची। तब न तो उन्हें बुखार था और न ही उनमें कोई कोरोना के लक्षण थे। भारत वापिस आने के बाद कनिका ने तीन शानदार पार्टियों में शिरकत की और यहां वह कई लोगों से मिली। कुछ दिन बार बुखार और खांसी होने पर जब उन्होंने जांच करवाई तो वह कोरोना से संक्रमित पाई गईं। इसके बाद 20 मार्च को उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
कनिका कपूर को करना होगा इन मुश्किलों का भी सामना
कोरोना से ठीक होने के बाद भी कनिका की मुश्किलें कम नहीं हुई हैं। कोरोना संक्रमित होने के बावजूद सामाजिक कार्यों में हिस्सा लेने पर उनके खिलाफ लखनऊ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने पुलिस में शिकायत दर्जा करवाई है। कनिका पर धारा 188, 369 और 270 के तहत मामला दर्ज है। कनिका कपूर कोरोना से संक्रमित होने वाली भारत की पहली सेलिब्रिटी थीं। इस खबर के सामने आने से सभी फिल्मी हस्तियां भी हैरान थीं।