तेलंगाना डॉक्टर हत्याकांड: लाश जली या नहीं, यह देखने दोबारा घटनास्थल पर आए थे आरोपी
तेलंगाना में महिला वेटरनरी डॉक्टर के रेप, अपहरण और हत्या के चारों आरोपी लाश को जलाने के बाद वापस घटनास्थल पर लौटकर आए थे। वो ये देखने आए थे कि लाश पूरी तरह जल गई है या नहीं। चारों आरोपियों ने घटना के सबूत मिटाने के लिए लाश को आग लगाई थी। आरोपियों ने रात को लगभग दो बजे लाश को आग के हवाले किया और ट्रक और स्कूटर लेकर वहां से फरार हो गए।
पुलिस के हत्थे चढ़े चारों आरोपी
पुलिस ने इस मामले में 26 वर्षीय मोहम्मद आरिफ, जोल्लू शिवा, जोल्लू नवीन और चिंताकुंता चेन्नकेशावुलु को गिरफ्तार किया है। ये सभी तेलंगाना के नारायणपेट जिले के रहने वाले हैं। घटना के बाद आरिफ और चेन्नाकेशावुलु फरार हो गए, लेकिन शिवा और नवीन स्कूटर पर वापस घटनास्थल पर लौटे। वो ये देखना चाहते थे कि लाश पूरी तरह जल गई है। यहां से लौटने के बाद दोनों आरोपियों ने लगभग 11 किलोमीटर स्कूटर छोड़ा और फरार हो गए।
आरोपी के पिता बोले- दोष साबित हो तो बेटे को मिले सजा
इस घटना के मुख्य आरोपी ट्रक ड्राइवर आरिफ के पिता ने कहा है कि अगर उनका बेटा दोषी पाया जाता है तो उस पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। आरोपी की मां ने कहा कि वो शुक्रवार रात को लगभग एक बजे घर लौटा। उसने परिजनों को बताया कि उसके स्कूटर का एक्सीडेंट हो गया है। यह कहकर वह सोने चला गया। लगभग दो घंटे बाद पुलिस उनके घर पहुंची और आरिफ को अपने साथ लेकर चली गई।
आरोपी के परिवार को नहीं था घटना का पता
आरिफ की मां ने कहा कि उन्हें इस घटना के बारे में कुछ पता नहीं था। उन्होंने कहा कि इस मामले में अन्य तीन आरोपी अक्सर उनके घर आते-जाते रहते हैं। आरिफ के पिता ने कहा कि वो अपने बेटे को अच्छा आदमी समझते थे। यह पहली बार है जब वह किसी आपराधिक वारदात में शामिल रहा था। उन्होंने कहा कि दोषी पाए जाने पर उसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।
आरोपियों ने बनाई थी डॉक्टर का अपहरण करने की योजना
रिपोर्ट्स के मुताबिक, चारों आरोपियों ने डॉक्टर का अपहरण करने की योजना बनाई थी। उन्होंने देखा था कि पीड़िता ने अपनी स्कूटी तोंडुपल्ली टोल प्लाजा पर खड़ी की है। उन्होंने स्कूटी को पंक्चर कर दिया। शाम को जब पीड़िता स्कूटी लेने के लिए लौटी तो देखा स्कूटी पंक्चर है। इसी बीच दो आरोपी मदद के बहाने आगे आए और स्कूटी को मरम्मत कराने के लिए ले गए। पीछे से दो आरोपी डॉक्टर का अपहरण कर सुनसान जगह पर ले गए।
गुरुवार को मिला था डॉक्टर का जला हुआ शव
यह घटना बुधवार शाम से शुरू हुई थी। 26 वर्षीय डॉक्टर रात 09:30 बजे अपने घर से 30 किलोमीटर दूर क्लिनिक से लौट रही थी। क्लिनिक के पास एक टोल प्लाजा पर खड़ी उनकी स्कूटी को आरोपियों ने पंक्चर कर दिया। इसके बाद आरोपियों ने डॉक्टर को सुनसान जगह ले जाकर उनके साथ कथित तौर पर रेप किया और जिंदा जलाकर घटनास्थल से 25 किलोमीटर दूर फेंक दिया। अगले दिन सुबह एक पुल के नीचे उनकी जली हुई लाश मिली।
दो दिनों में सामने आई दूसरी घटना
रंगारेड्डी जिले के जिस शादनगर इलाके में डॉक्टर की जली हुई लाश मिली, उसी इलाके में शुक्रवार को एक और महिला की जली हुई लाश मिली। अभी तक महिला की मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है।