Page Loader
कोरोना वायरस के मरीज के बेड पर नवजात बच्चे और मां को लेटाया, दोनों संक्रमित

कोरोना वायरस के मरीज के बेड पर नवजात बच्चे और मां को लेटाया, दोनों संक्रमित

Apr 02, 2020
03:12 pm

क्या है खबर?

मुंबई में बुधवार को तीन दिन के बच्चे और उसकी मां में कोरोना वायरस (COVID-19) से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी। परिवार का आरोप है कि उन्हें जो बेड दिया गया था, उस पर पहले कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति भर्ती था। यह घटना चैंबूर स्थित साई अस्पताल की है। 26 मार्च को जन्मा यह बच्चा महाराष्ट्र का सबसे कम उम्र का COVID-19 मरीज है। फिलहाल मां और बच्चे को कस्तूरबा अस्पताल में शिफ्ट किया गया है।

बयान

नवजात के पिता ने कही यह बात

नवजात के पिता ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि उन्हें संक्रमण का डर सता रहा था इसलिए उन्होंने वार्ड में भर्ती होने की बजाय कमरा बुक किया। बच्चे के जन्म के दो घंटे बाद अस्पताल के स्टाफ ने बिना कारण बताए उनसे कमरा खाली करने को कहा और उन्हें दूसरे बेड पर भेज दिया। अगले दिन डॉक्टर ने उन्हें बुलाया और कोरोना वायरस टेस्ट कराने की बात कही। तब अस्पताल की लापरवाही सामने आई।

कार्रवाई

BMC ने बंद कराया अस्पताल

27 मार्च को दंपत्ति ने प्राइवेट लैबोरेट्री के जरिये कोरोना वायरस का टेस्ट कराया। नवजात के पिता ने बताया, "टेस्ट में मेरे बच्चे और उसकी मां के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। 27 मार्च के बाद से साई अस्पताल में कोई डॉक्टर और नर्स मेरे बच्चे और पत्नी को देखने नहीं आए। उन्होंने हमें ऐसे ही छोड़ दिया।" 31 मार्च को BMC ने अस्पताल को बंद करने के आदेश दे दिए। फिलहाल अस्पताल को सैनिटाइज किया जा रहा है।

इलाज

कस्तूरबा अस्पताल में चल रहा इलाज

परिवार की परेशानी का यहीं अंत नहीं हुआ। पहले उन्हें कुर्ला भाभा अस्पताल भेजा गया, जहां से उन्हें कस्तूरबा अस्पताल शिफ्ट कर दिया गया। पिता ने कहा, "उस दिन से हमारे बच्चे को देखने कोई डॉक्टर नहीं आया है। यह हमारा पहला बच्चा है। मुझे इसकी चिंता हो रही है।" वहीं अस्पताल के स्टाफ ने कहा कि महिला और बच्चे के लक्षणों का इलाज किया जा रहा है। फिलहाल इस अस्पताल में 120 COVID-19 मरीजों का इलाज चल रहा है।

कोरोना वायरस

मुंबई में तेजी से बढ़ रहे मामले

जानकर यह भी मानते हैं कि ऐसा हो सकता है कि बच्चे को जन्म देने से पहले ही महिला कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई और जन्म के समय से ही बच्चा भी संक्रमित हो सकता है। हालांकि, परिवार का कहना है कि वो लॉकडाउन के कारण घर में ही बंद थे और बच्चे की मां में महामारी के कोई लक्षण नहीं देखे गए थे। बता दें कि मुंबई में तेजी से महामारी के मामले बढ़ रहे हैं।

जानकारी

धारावी में एक और संक्रमित

मुंबई के सबसे बड़े झुग्गी-बस्ती इलाके में कोरोना वायरस का एक और संक्रमित मिला है। इससे एक दिन पहले यहां एक व्यक्ति की मौत हुई थी। घनी आबादी वाले इस इलाके में अब संक्रमण का खतरा बढ़ गया है।