LOADING...
भाजपा का 40वां स्थापना दिवस: प्रधानमंत्री मोदी ने कही एकजुट होकर कोरोना को हराने की बात

भाजपा का 40वां स्थापना दिवस: प्रधानमंत्री मोदी ने कही एकजुट होकर कोरोना को हराने की बात

Apr 06, 2020
03:24 pm

क्या है खबर?

पूरी दुनिया में कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ चल रही लड़ाई के बीच सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के 40वें स्थापना दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यकर्ताओं से इस लड़ाई को जीतने के लिए एकजुट होने की अपील की है। उन्होंने कहा कि पार्टी का स्थापना दिवस ऐसे समय में आया है जब पूरी दुनिया जानेलवा महामारी से जूझ रही है। ऐसे में कार्यकर्ता एकजुट होकर और एक-दूसरे की मदद करते हुए इस महामारी से जीत सकते हैं।

बयान

कोरोना से लड़ाई लंबी चलेगी, हमे बस जीतना है- मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "चुनौतियों से भरा यह माहौल देश की सेवा के लिए हमारे संस्कार, समर्पण, प्रतिबद्धता को और प्रशस्त करता है। आज देश का एक ही लक्ष्य, मिशन और संकल्प है कि हमें कोरोना महामारी के खिलाफ चल रही लड़ाई को हर हाल में जीतना है।" उन्होंने आगे कहा, "यह लड़ाई लंबी चलेगी। ऐसे में थकना और हारना नहीं है। हमारा बस एक ही लक्ष्य है इस लड़ाई में विजयी होकर बाहर निकलना।"

बयान

वाजपेजी, श्यामा प्रसाद मुखर्जी और दीन दयाल ने दिया राष्ट्र प्रथम का आदर्श- मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय और अटल बिहारी वाजपेयी जैसे महानुभावों ने राष्ट्र प्रथम का आदर्श दिया है। आज भी अनेक वरिष्ठ महानुभाव हैं जो इस आर्दश पर चल रहे हैं और शिक्षित कर रहे हैं।

Advertisement

उदाहरण

भारत ने दुनिया के सामने पेश किया अलग उदाहरण- मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कोरोना महामारी से निपटने के लिए भारत ने दुनिया के सामने अलग उदाहरण पेश किया है।भारत ने कोरोना की गंभीरता को समझा और समय रहते इसके खिलाफ एक व्यापक जंग की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि भारत ने कई बड़े निर्णय कर उन्हें मूर्त रूप देने भरसक प्रयास किया। सभी सरकारों को साथ लेकर आगे बढ़ने का प्रयास किया। इसकी प्रसंशा भारत ही नहीं, बल्कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी की है।

Advertisement

एकजुटता

130 करोड़ देशवासियों ने दिखाई एकजुटता- मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई के लिए लागू किए गए लॉकडाउन में देश के 130 करोड़ लोगों जिस तरह से एकजुटता और गंभीरता दिखाई, वह अभूतपूर्व है। कोई कल्पना नहीं कर सकता था कि इतने विशाल देश में लोग इस तरह अनुशासन और सेवा भाव का पालन करेंगे। कल भी, रात को 9 बजे, 130 करोड़ देशवासियों ने सामूहिक शक्ति दिखाई। वह हर वर्ग द्वारा दिखाई गई इस एकजुटता के लिए सबको नमन करते हैं।

जानकारी

सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर खुद की और परिवार की रक्षा करें

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पूरी दुनिया सोशल डिस्टेंसिंग और अनुशासन का पालन कर कोरोना से लड़ सकती है। उन्होंने उम्मीद जताई कि भाजपा का हर कार्यकर्ता खुद की और अपने परिवार की रक्षा के साथ देश को भी सुरक्षित करेगा।

पार्टी से बड़ा देश

प्रधानमंत्री ने देश को पार्टी से बड़ा बताया और कार्यकर्ताओं को दिया मंत्र

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं को एक ही मंत्र सिखाया गया है कि देश हमेशा दल से बड़ा होता है। सेवा हमारे संस्कार में है। इस मुश्किल घड़ी में दायित्व और भी ज्यादा बढ़ जाता है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से गरीबों के लिए राशन सामग्री उपलब्ध कराने का अभियान चलाने, अपने घरो में 5-7 अन्य लोगों के लिए मास्क बनाकर उन्हें वितरित करने और सरकार के प्रयासों का समर्थन करने वालो के लिए धन्यवाद अभियान चलाने की अपील की।

अरोग्य सेतु ऐप

प्रधानमंत्री ने की आरोग्य सेतु ऐप की लोगों को जानकारी देने की अपील

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में मदद करने के लिए एक 'आरोग्य सेतु ऐप' तैयार किया गया है। वह कार्यकर्ताओं से लोगों को इसकी जानकारी देने और कम से कम 40 लोगों के मोबाइल में इसे इंस्टॉल करवाने की अपील करते हैं। उन्होंने कहा कि लाखों लोग PM-CARES फंड में दान कर रहे हैं। ऐसे में सभी भाजपा कार्यकर्ता को भी इसमें दान करते हुए अपने 40 परिचितों से देश सेवा के लिए दान करवाना चाहिए।

अपील

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी कार्यकर्ताओं से की यह अपील

इससे पहले सुबह भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कार्यकर्ताओं से सभी कार्यालयों और कार्यकर्ताओं के घर पर पार्टी का नया झंडा फहराने तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की। उन्होंने कार्यकर्ताओं से एक समय का भोजन त्याग कर लॉकडाउन की वजह से कष्ट झेल रहे लोगों के प्रति सहानुभूति व्यक्त करने, #FeedtheNeedy कार्यक्रम के तहत ज़रूरतमंदों के बीच 5+1 पैकेट खाद्य सामग्री वितरित करने की भी अपील की।

Advertisement