
पाकिस्तान ने 36 स्थानों पर दागे करीब 400 ड्रोन, नागरिक विमानों को बनाया ढाल- विदेश मंत्रालय
क्या है खबर?
पाकिस्तान से तनाव के बीच विदेश मंत्रालय ने आज तीसरी प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इसमें विदेश सचिव विक्रम मिस्री, कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह मौजूद रहीं।
इस दौरान कर्नल कुरैशी ने कहा, "8-9 मई की रात पाकिस्तानी सेना ने सैन्य बुनियादी ढांचे को निशाना बनाने के इरादे से भारतीय क्षेत्र में कई बार हमला किया। अंतरराष्ट्रीय सीमा पर 36 स्थानों पर 300 से 400 ड्रोन के जरिए घुसपैठ का प्रयास किया गया।"
बयान
पाकिस्तान ने तुर्की के ड्रोन से किया हमला
कर्नल कुरैशी ने कहा, "जांच में पता चला है कि ये सभी तुर्की के ड्रोन थे। पाकिस्तान ने भठिंडा एयर बेस पर भी हमला किया। जवाब में भारत ने 4 ड्रोन चलाए, जिससे उनका रडार तबाह हो गया। सीमा पर गोलीबारी भी की गई, जिसमें भारत के कुछ जवान और अधिकारी घायल हुए। जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान को भारी नकुसान हुआ है।"
कर्नल कुरैशी ने कहा कि इस दौरान पाकिस्तान ने नागरिक विमानों का इस्तेमाल ढाल के तौर पर किया।
विदेश सचिव
विदेश सचिव ने कहा- पाकिस्तान ने धार्मिक स्थलों पर हमला किया
विदेश सचिव मिस्री ने कहा, "पाकिस्तान दावा करता है कि उन्होंने किसी धार्मिक स्थान पर हमला नहीं किया। उन्होंने पुंछ में गुरुद्वारे पर हमला किया। इन हमलों की जिम्मेदारी लेने की बजाय पाकिस्तान कह रहा है कि भारतीय सेना ऐसा कर रही है। पाकिस्तान अपनी हरकतों और आक्रमणों को मानने से इनकार कर रहा है और दुनिया को भ्रमित करने की कोशिश कर रहा है। गुरुद्वारे पर हमले में कुछ लोगों की मौत हुई है।"
चर्च
पाकिस्तान ने चर्च को भी निशाना बनाया
विदेश सचिव ने कहा, "एक शेल पाकिस्तान ने दागा था, जो पुंछ में एक क्राइस्ट स्कूल के पास गिरा। इसमें स्कूल के एक छात्र की जान चली गई है और उसके माता-पिता घायल हुए हैं। क्रिश्चियन कॉन्वेंट स्कूल पर भी बम गिरा है। कुछ लोगों ने भूमिगत हॉल में छिपकर जान बचाई है।पाकिस्तान चर्च, गुरुद्वारा और मंदिरों को निशाना बना रहा है।"
विदेश सचिव ने बताया कि करतारपुर कॉरिडोर बंद है।
IMF
IMF की बैठक में अपना पक्ष रखेंगे- विदेश मंत्रालय
मिस्री ने कहा कि सिंधु जल संधि को रद्द कर दिया गया है।
उन्होंने कहा, "अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) की आज बैठक हो रही है, हम वहां पर अपना पक्ष रखेंगे। दूसरे सदस्यों को बताएंगे, वो निर्णय करेंगे। कार्रवाई का जवाब देने का जो सवाल है, आज सुबह जो कुछ हुआ, भारत ने उनका जिम्मेदारीपूर्ण और संयमित तरीके से जवाब दे दिया है।"
मिस्री ने इस दौरान पाकिस्तान के झूठे दावों की भी पोल खोली।
घटनाक्रम
आज दिनभर क्या-क्या हुआ?
सेना ने कहा कि उसने पाकिस्तान के ड्रोन और मिसाइलों का मुंहतोड़ जवाब दिया।
पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा (LOC) पर फिर सीजफायर उल्लंघन किया।
सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने बताया कि उसने सांबा में घुसपैठ की कोशिश कर रहे 7 आतंकियों को मार गिराया।
दिल्ली में आज अहम मंत्रालयों की बैठक हुई। रक्षा मंत्री ने सेना प्रमुखों के साथ बैठक की।
रक्षा मंत्रालय ने थल सेना प्रमुख को टेरिटोरियल आर्मी को बुलाने का अधिकार दिया।