
श्रीनगर: डल झील में तेज हवाओं से पलटी शिकारा नाव, बचाव के लिए चिल्लाते दिखे पर्यटक
क्या है खबर?
जम्मू-कश्मीर के कई हिस्सों में शुक्रवार को मौसम के मिजाज बदला हुआ नजर आया।
शाम को श्रीनगर की डल झील में चली तेज हवाओं के बीच पर्यटकों से भरी एक शिकारा नाव अनियंत्रित होकर पलट गई। इसके बाद पानी में गिरे पर्यटक मदद से लिए चिल्लाते नजर आए।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से बचाव अभियान शुरू कर दिया है। इस पूरी घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी सामने आया है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें घटना का वीडियो
कश्मीर की Dal Lake में तूफ़ान के कारण पलटी शिकारा #Kashmiri pic.twitter.com/KamiIvodOy
— Naveen Chauhan (@Naveenchauhanhi) May 2, 2025
वीडियो
वीडियो में क्या आ रहा नजर?
डल झील में हुए हादसे के बाद का 17 सेकंड का वीडियो सामने आया है। इसमें देखा जा सकता है कि झील के पास लगी रेलिंग के पास बहुत सारे लोग खड़े हैं और तेज हवाएं चल रही हैं।
इस बीच लोग मोबाइल से वीडियो रिकॉर्ड करते भी दिख रहे हैं। दूसरी ओर झील में पलटी हुई शिकारा नाव भी दिख रही है।
करीब 6 लोग पानी में नजर आ रहे हैं और मदद के लिए चिल्लाते दिख रहे हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें दूसरा वीडियो
VIDEO: तेज हवाओं ने बिगाड़ा बैलेंस, बीच डल झील में पलटी नाव...रेस्क्यू में जुटे लोग#viralvideo
— Mayank Tiwari (@imayanktiwari) May 2, 2025
#JammuandKashmir
#Srinagar #DalLake pic.twitter.com/yqbXqCbrEN
पुनरावृत्ति
17 अप्रैल को भी पलट गई थी शिकारा नाव
डल झील में शिकारा नाव के पलटने का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी 17 अप्रैल को एक शिकारा नाव तेज हवाओं के कारण अनियंत्रति होकर झील में पलट गई थी। उस दौरान नाव में एक पर्यटक परिवार मौजूद था।
वक्त रहते झील में सुरक्षा के लिए तैनात कर्मियों ने तुरंत बचाव ऑपरेशन शुरू किया और तेज हवाओं के बीच परिवार को डूबने से बचाया।
स्थानीय नाविकों ने तत्काल झील में कूदकर 4 लोगों की जान बचाई।