LOADING...
श्रीनगर: डल झील में तेज हवाओं से पलटी शिकारा नाव, बचाव के लिए चिल्लाते दिखे पर्यटक
श्रीनगर की डल झील में पलटी शिकारा नाव

श्रीनगर: डल झील में तेज हवाओं से पलटी शिकारा नाव, बचाव के लिए चिल्लाते दिखे पर्यटक

May 02, 2025
06:19 pm

क्या है खबर?

जम्मू-कश्मीर के कई हिस्सों में शुक्रवार को मौसम के मिजाज बदला हुआ नजर आया। शाम को श्रीनगर की डल झील में चली तेज हवाओं के बीच पर्यटकों से भरी एक शिकारा नाव अनियंत्रित होकर पलट गई। इसके बाद पानी में गिरे पर्यटक मदद से लिए चिल्लाते नजर आए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से बचाव अभियान शुरू कर दिया है। इस पूरी घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी सामने आया है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें घटना का वीडियो

वीडियो

वीडियो में क्या आ रहा नजर?

डल झील में हुए हादसे के बाद का 17 सेकंड का वीडियो सामने आया है। इसमें देखा जा सकता है कि झील के पास लगी रेलिंग के पास बहुत सारे लोग खड़े हैं और तेज हवाएं चल रही हैं। इस बीच लोग मोबाइल से वीडियो रिकॉर्ड करते भी दिख रहे हैं। दूसरी ओर झील में पलटी हुई शिकारा नाव भी दिख रही है। करीब 6 लोग पानी में नजर आ रहे हैं और मदद के लिए चिल्लाते दिख रहे हैं।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें दूसरा वीडियो

पुनरावृत्ति

17 अप्रैल को भी पलट गई थी शिकारा नाव 

डल झील में शिकारा नाव के पलटने का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी 17 अप्रैल को एक शिकारा नाव तेज हवाओं के कारण अनियंत्रति होकर झील में पलट गई थी। उस दौरान नाव में एक पर्यटक परिवार मौजूद था। वक्त रहते झील में सुरक्षा के लिए तैनात कर्मियों ने तुरंत बचाव ऑपरेशन शुरू किया और तेज हवाओं के बीच परिवार को डूबने से बचाया। स्थानीय नाविकों ने तत्काल झील में कूदकर 4 लोगों की जान बचाई।