
भारत का पाकिस्तान पर एक और हमला, अब खोले सलाल और बगलिहार बांध के गेट
क्या है खबर?
भारत ने अब आतंक के पनाहगार पाकिस्तान पर हर तरफ से चोट पहुंचाना शुरू कर दिया है।
भारत ने पहले तो बुधवार तड़के 'ऑपरेशन सिंदूर' चलाकर पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) में आतंकियों के 9 ठिकाने तबाह कर दिए।
इसके बाद पाकिस्तान के हमलों को नाकाम कर गुरुवार सुबह हारोप ड्रोन से हमला कर कई वायु रक्षा प्रणालियों को तबाह कर दिया।
अब भारत ने सलाल और बगलिहार बांधों के गेट खोलकर उसकी मुसीबत को और बढ़ा दिया है।
कार्रवाई
पहलगाम हमले के बाद बंद कर दिए थे गेट
22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत ने सबसे पहले सिंधु जल संधि को निलंबित कर दिया था।
उसके बाद उसने चिनाब नदी पर बने सलाल और बगलिहार बांध के गेट बंद करके पाकिस्तान पर पानी की मार की थी, लेकिन अब भारत ने दोनों बांधों के अचानक से गेट खोल दिए हैं।
इससे चिनाब नदी का पानी तेजी से पाकिस्तान में बढ़ गया है। इससे वहां बढ़ा का खतरा मंडराने लगा है।
कारण
भारत ने क्यों खोले दोनों बांधों के गेट?
दरअसल, जम्मू-कश्मीर रीजन में भारी बारिश के बाद जलाशयों में काफी पानी जमा हो गया है। चिनाब नदी का जल स्तर भी काफी बढ़ गया है।
ऐसे में प्रशासन ने सलाल और बगलिहार बांध के 6 गेट खोलकर 28,000 क्यूसेक पानी छोड़ दिया है।
अचानक छोड़े गए भारी पानी से पाकिस्तान के सियालकोट, गुजरात और हेड कादिराबाद में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है। पाकिस्तान में कई इलाकों में बाढ़ को लेकर चेतावनी भी जारी कर दी गई है।