
पहलगाम आतंकी हमले के बाद कश्मीर घाटी में हिरासत में लिए 2,000 से अधिक संदिग्ध
क्या है खबर?
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकवादी हमले के बाद कश्मीर घाटी में सेना की कार्रवाई तेज हो गई है।
सुरक्षा बलों के जवान पहलगाम के आसपास के जंगलों में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चला रहे हैं और राज्य पुलिस ने घाटी में संदिग्ध आतंकवादी समर्थकों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है।
पिछले 4 दिनों में कश्मीर घाटी में 2,000 से अधिक संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है और अब उनसे पूछताछ की जा रही है।
कार्रवाई
अब तक 10 आतंकियों के घर बम से उड़ाए
सुरक्षाबलों ने कुपवाड़ा जिले के कलारूस में आतंकी फारूक अहमद तैदवा के घर को भी बम से उड़ा दिया।
बीती रात को भारतीय सेना ने डार के अलावा त्राल में जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के आतंकवादी आमिर नजीर वानी का घर भी गिरा दिया। इस तरह पिछले 3 दिन में 10 आतंकियों के घर ढहाए गए हैं।
इससे पहले आतंकी आसिफ शेख, आदिल ठोकर, हारिस अहमद, अहसान उल हक, जाकिर अहमद गनई और शाहिद अहमद कुटे के घर भी गिराए गए थे।
बयान
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जारी किया बयान
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कहा, "श्रीनगर जिले में आतंकवादी पारिस्थितिकी तंत्र नष्ट करने के लिए 63 कथित आतंकवाद समर्थकों के घरों पर छापेमारी की है। इसमें एक महिला भी शामिल है।"
पुलिस ने आगे कहा, "इस कार्रवाई का उद्देश्य राष्ट्र-विरोधी और आपराधिक गतिविधियों में लिप्त व्यक्तियों की पहचान के बाद उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए आतंकवादी पारिस्थितिकी तंत्र को नष्ट करना है। आतंकियों की पहचान और आवश्यक सबूत जुटाने के लिए राज्यभर में सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।"