LOADING...
पहलगाम हमला: 9वें आतंकी का घर बम से उड़ाया गया, पाकिस्तान ने फिर किया सीजफायर उल्लंघन
पहलगाम हमले के बाद 9 आतंकियों के घर बम से उड़ाए गए हैं

पहलगाम हमला: 9वें आतंकी का घर बम से उड़ाया गया, पाकिस्तान ने फिर किया सीजफायर उल्लंघन

लेखन आबिद खान
Apr 27, 2025
09:49 am

क्या है खबर?

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय सुरक्षाबल लगातार आतंकियों के ठिकानों पर कार्रवाई कर रहे हैं। सुरक्षाबलों ने बांदीपोरा में आतंकी अदनान शफी डार का घर बम से उड़ा दिया। डार के द रेसिस्टेंस फ्रंट (TRF) से संबंध माने जाते हैं। बीते 2 दिनों में सुरक्षाबलों ने 9 आतंकियों के घर ढहा दिए हैं। वहीं, पाकिस्तान ने एक बार फिर नियंत्रण रेखा पर सीजफायर का उल्लंघन किया है।

घर

अब तक 9 आतंकियों के घर उड़ाए गए

सुरक्षाबलों ने कुपवाड़ा जिले के कलारूस इलाके में आतंकी फारूक अहमद तैदवा का घर भी बम से उड़ा दिया। बीती रात को भारतीय सेना ने डार के अलावा त्राल में जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के आतंकवादी​ आमिर नजीर वानी का घर भी गिरा दिया। इस तरह पिछले 3 दिन में 10 आतंकियों के घर ढहाए गए हैं। इससे पहले आतंकी आसिफ शेख, आदिल ठोकर, हारिस अहमद, अहसान उल हक, जाकिर अहमद गनई और शाहिद अहमद कुटे के घर भी गिराए गए थे।

सीजफायर

पाकिस्तान ने लगातार दूसरे दिन LoC पर की गोलीबारी

पाकिस्तान ने लगातार तीसरे दिन LoC पर गोलीबारी की। ये गोलीबारी टूटमारी गली और रामपुर सेक्टर में की गई। भारतीय सेना ने भी हल्के हथियारों से गोलीबारी कर इसका मुंहतोड़ जवाब दिया। अभी तक दोनों पक्षों से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। इससे पहले 25-26 अप्रैल की मध्य रात्रि में पाकिस्तान ने LoC पर गोलीबारी की थी। तब भी सेना ने इसका जवाब दिया था। इस घटना में भी कोई हताहत नहीं हुआ था।

हत्या

आतंकियों ने सामाजिक कार्यकर्ता गुलाम रसूल की हत्या की

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में संदिग्ध आतंकवादियों ने 45 वर्षीय सामाजिक कार्यकर्ता गुलाम रसूल मगरे पर गोलीबारी कर उनकी हत्या कर दी। ये हमला देर रात गुलाम के कंडी खास स्थित उनके आवास पर किया गया। हमले के बाद गंभीर रूप से घायल गुलाम को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अभी तक हमले के पीछे की वजह सामने नहीं आई है।

कार्रवाई 

बीते दिन 60 से ज्यादा जगहों पर मारे गए छापे

आतंकियों की तलाश में सुरक्षाबलों की कार्रवाई लगातार जारी है। जम्मू-कश्मीर पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि आतंकवादी तंत्र को ध्वस्त करने के लिए शनिवार को श्रीनगर में 60 से अधिक स्थानों पर छापे मारे गए। पुलिस ने कहा कि ये छापेमारी हथियार, दस्तावेज, डिजिटल उपकरण आदि जब्त करने के लिए की गई, जिसका उद्देश्य राष्ट्रीय सुरक्षा के खिलाफ किसी षड्यंत्रकारी या आतंकवादी गतिविधि का पता लगाने और उसे रोकने के लिए साक्ष्य संग्रह और खुफिया जानकारी इकट्टा करना था।

दवा

पाकिस्तान में दवाओं की कमी, आपातकालीन तैयारी शुरू

भारत से व्यापार बंद होने के बाद पाकिस्तान में दवाओं की कमी हो गई है। जियो न्यूज के मुताबिक, भारत के साथ व्यापार बंद होने के बाद पाकिस्तान में दवा की जरूरतों को पूरा करने के लिए तत्काल उपाय शुरू किए गए हैं। ड्रग रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ पाकिस्तान (DRAP) ने कहा कि सरकार की ओर से भारत से आने वाली दवाओं पर प्रतिबंध से जुड़ी कोई औपचारिक अधिसूचना नूहीं जारी की गई है, लेकिन आपातकालीन उपाय शुरू किए गए हैं।