कोरोना: पार्क, बस अड्डों और पर्यटन स्थलों पर हो रहा नियमों का सबसे ज्यादा उल्लंघन
शहरों में बने पार्क, बस अड्डे और पर्यटन स्थल उन जगहों में शामिल हैं, जहां पर कोरोना से बचाव के नियमों का सबसे ज्यादा उल्लंघन होता है। महाराष्ट्र के जन स्वास्थ्य विभाग की तरफ से नियमों के उल्लंघन और लोगों पर लगाए गए जुर्माने के विश्लेषण में यह जानकारी निकलकर सामने आई है। इस विश्लेषण के अनुसार, कुल उल्लंघनों का 64 प्रतिशत पार्क, बस अड्डों और पर्यटन स्थल पर होता है। आइये, पूरी खबर जानते हैं।
नियमों के पालन से होता है महामारी से बचाव
विश्लेषण में पता चला कि कोरोना से बचाव के नियमों के उल्लंघन के 16 फीसदी मामले शॉपिंग मॉल्स, 11 प्रतिशत रेस्टोरेंट में पाए गए। वहीं सिनेमाघर और थियेटर ऐसी जगहें रहीं, जहां अधिकतर लोग नियमों का पालन करते हैं। कोरोना से बचाव के नियमों में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना और एक-दूसरे से पर्याप्त दूरी बनाए रखना शामिल है। जानकारों का कहना है कि इन नियमों के पालन से कोरोना की लहर को कमजोर किया जा सकता है।
7,500 मामलों का किया गया विश्लेषण
इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग ने नियमों के उल्लंघन के ऐसे 7,500 मामलों का विश्लेषण किया, जहां जुर्माना लगाया गया था। इसमें सामने आया कि 7,500 ऐसे मामलों में से 4,787 पार्क, बस अड्डे और पर्यटन स्थल पर पाए गए। इसके बाद सबसे ज्यादा 1,162 मामले शॉपिंग मॉल्स और दुकानों पर सामने आए। इनकी तुलना में रेस्टोरेंट में 786, शादी वाली जगहों पर 430 और धार्मिक स्थलों पर 252 लोगों को जुर्माना लगाया गया।
नियम तोड़ने वालों से वसूले गए करोड़ों रुपये
मुंबई और पुणे में नियम तोड़ने वाले लोगों से करोड़ों रुपये बतौर जुर्माना वसूले गए हैं। मुंबई में मास्क न पहनने वाले 19.66 लाख लोगों से 39.8 करोड़ रुपये और पुणे में 2.37 लाख लोगों से 5.7 करोड़ रुपये का जुर्माना वसूला गया है।
बीड़ जिले में सबसे ज्यादा टूट रहे नियम
महाराष्ट्र के बीड़ जिले में सबसे ज्यादा नियम टूट रहे हैं। अधिकारियों ने यहां 7 मार्च तक 948 जगहों का निरीक्षण किया है। इनमें से 806 जगहों (लगभग 85 प्रतिशत) जगहों पर लोग नियमों का उल्लंघन करते पाए गए। बीड़ के जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर राधाकिशन पवार ने बताया कि पिछले साल के अंत में यहां कोरोना संक्रमितों की संख्या काफी कम हो गई थी, जिसके चलते लोगों में महामारी का डर नहीं बचा और वो मास्क नहीं पहन रहे।
इन जगहों पर हालात बेहतर
बीड़ की तुलना में कल्याण-डोंबिवली, धुले, पिंपरी चिंचवाड़ आदि ऐसे नगर निगम हैं, जहां अधिकतर लोग मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन कर रहे हैं। पिंपरी-चिंचवाड़ में केवल 90 लोगों पर मास्क न पहनने का कारण जुर्माना लगा है।
महाराष्ट्र में खराब हो रहे हैं हालात
इन दिनों संक्रमण की तेज रफ्तार का सामना कर रहे महाराष्ट्र में हालात बिगड़ रहे हैं। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासनों को भीड़ इकट्ठा होने से रोकने के लिए कड़े कदम उठाने का आदेश दिया है ताकि महामारी की चेन को तोड़ा जा सके। कोरोना से देश के सर्वाधिक प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में बीते दिन 13,659 नए मरीज मिले और 54 मौतें हुईं। इसी के साथ यहां कुल संक्रमितों की संख्या 22,52,057 हो गई, जिनमें से 52,610 की मौत हुई है।
देशभर में महामारी की क्या स्थिति?
भारत में बीते दिन कोरोना के 22,854 नए मामले सामने आए और 126 मरीजों की मौत हुई है। देशभर में अब तक 1,12,85,561 करोड़ लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 1,84,598 सक्रिय मामले हैं और 1,58,189 लोगों की मौत हुई है।