फरदीन खान 'नो एंट्री' के सीक्वल से कर सकते हैं बॉलीवुड में वापसी
अभिनेता फरदीन खान कई बॉलीवुड फिल्मों में अपनी भूमिकाओं से दर्शकों के दिल में जगह बना चुके हैं। फरदीन को लंबे समय से बॉलीवुड के पर्दे पर नहीं देखा गया है। उन्हें आखिरी बार 2010 में रिलीज हुई फिल्म 'दूल्हा मिल गया' में देखा गया था। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी। अब खबर आ रही है कि वह अनीस बज्मी की फिल्म 'नो एंट्री' के सीक्वल से बॉलीवुड में वापसी कर सकते हैं।
फिल्म का टाइटल होगा 'नो एंट्री में एंट्री'
टाइम्स ऑफ इंडिया ने 'नो एंट्री' के निर्देशक अनीस से फिल्म के सीक्वल के संबंध में बातचीत की है। अनीस ने बताया कि फिल्म की पटकथा लिखी जा चुकी है। इसे पूरा करने में उन्हें एक साल का समय लगा। उन्होंने बताया कि यह स्क्रिप्ट अभी तक की उनकी सबसे शानदार स्क्रिप्ट है। अनीस ने आगे बताया, "फिल्म का टाइटल 'नो एंट्री में एंट्री' होगा। मैं केवल फिल्म के प्रोड्यूसर बोनी कपूर के निर्देश का इंतजार कर रहा हूं।"
फिल्म के लिए फरदीन ने कम किया अपना वजन
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म में भूमिका को लेकर फरदीन ने अपना वजन कम किया है। फिल्म के हिसाब से उन्होंने अपने गेटअप में बदलाव लाया है। निर्देशक 'नो एंट्री' के सीक्वल में पुराने कलाकारों को कास्ट करने की योजना बना रहे हैं। 2005 में रिलीज हुई कॉमेडी फिल्म 'नो एंट्री' में फरदीन ने अहम भूमिका निभाई थी। इनके अलावा फिल्म में सलमान खान, अनिल कपूर, लारा दत्ता, ईशा देओल और सेलिना जेटली ने अहम भूमिका निभाई थी।
फिल्म का हिस्सा बनने को लेकर फरदीन ने जतायी इच्छा
फरदीन ने फिल्म का हिस्सा होने को लेकर अपनी इच्छी जतायी है और वह इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं। फिल्मों में वापसी को लेकर फरदीन ने टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा, "मैं अंतिम बार 2010 में फिल्म में दिखा था। मुझे बॉलीवुड से एक ब्रेक लेने की जरूरत थी। हालांकि, यह ब्रेक उम्मीद से काफी लंबा हो गया। अब मैं फिर से उत्सुक हूं और मैं वह करने के लिए उत्साहित हूं, जो मुझे सबसे अच्छा लगता है।"
फिल्म 'नो एंट्री' ने बॉक्स ऑफिस पर की थी अच्छी कमाई
फिल्म 'नो इंट्री' फरदीन के करियर की एक सुपरहिट फिल्म साबित हुई थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 79.85 करोड़ रुपये की कमाई की थी। बोनी कपूर ने इस फिल्म का निर्माण किया था, जबकि फिल्म का निर्देशन अनीस ने किया था। फिल्म में फरदीन ने अपने कॉमिक अभिनय से सभी को प्रभावित किया था। फिल्म में सलमान ने लव गुरु का किरदार निभाया था, जिसकी सलाह मानने पर अनिल और फरदीन मुसीबत में फंस जाते हैं।
2002 में रिलीज हुई तमिल फिल्म 'चार्ली चैपलिन' की रीमेक थी 'नो एंट्री'
'नो एंट्री' 2002 में रिलीज हुई तमिल फिल्म 'चार्ली चैपलिन' की रीमेक थी। 2016 में इस फिल्म को बंगीली में रीमेक किया गया था। इसमें अनिल के किरदार को जिशु सेनगुप्ता ने निभाया था। सलमान वाले किरदार में देव अधिकारी दिखे थे।