भारतीय डाक विभाग और BSF सहित कई जगह हो रही भर्तियां, जल्द करें आवेदन
भारतीय डाक विभाग, पुणे के जिला परिषद, डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कारपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड और सीमा सुरक्षा बल ने हजारों पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। भिन्न-भिन्न योग्यता रखने वाले और इच्छुक उम्मीदवार इन भर्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं। अच्छी नौकरी की तलाश करने वालों के पास यह एक सुनहरा मौका है। इसे हाथ से न जाने दें और भर्तियों की अधिक जानकारी के लिए यह लेख पढ़ें।
GDS पदों के लिए करें आवेदन
भारतीय डाक विभाग ने ग्रामीण डाक सेवक (GDS) के 442 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 5 अगस्त तक या उससे पहले इसके लिए रिजस्ट्रेशन कर सकते हैं। किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास कर चुके और 18-40 वर्ष के बीच वाले लोग इस भर्ती के लिए पात्र हैं। उम्मीदवारों के चयन के लिए एक मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। अधिर जानकारी के लिए यहां टैप करें।
स्टाफ नर्स सहित कई पदों के लिए चल रही भर्ती प्रक्रिया
पुणे के जिला परिषद ने स्टाफ नर्स, वार्डबॉय और फार्मासिस्ट आदि के 1489 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इसके लिए 15 जुलाई तक आवेदन किए जा सकते हैं। 12वीं पास, BCom, BPharma, DMLT, BAMS, BUMS, BHMS, BSc, MBA, MBBS, MD और MS कर चुके लोग इन पदों के लिए योग्य हैं। साथ ही उनकी आयु 38-50 वर्ष के बीच होनी चाहिए। अधिक जानकारी के लिए यहां टैप करें।
ALP सहित कई पदों पर हो रही भर्ती
डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कारपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ने सहायक लोको पायलट (ALP), लोको पायलट और लोको इंस्पेक्टर आदि के 2768 पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की है। इस भर्ती के लिए 30 अक्टूबर तक आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। किसी मान्या प्राप्त संस्थान से 10वीं पास और ITI की डिप्लोमा प्राप्त कर चुके उम्मीदवार इसके लिए पात्र हैं। साथ ही उनकी आयु 18-42 वर्ष के बीच होनी चाहिए। अधिक जानकारी के लिए यहां टैप करें।
BSF में भर्ती होने के लिए करें आवेदन
सीमा सुरक्षा बल ने इंस्पेक्टर और सब-इंस्पेक्टर सहित पदों पर भर्तियां निकाली है। इसके लिए इच्छुक उम्मीदवार जनवरी, 2021 तक आवेदन कर सकते हैं। किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास कर चुके, डिप्लोमा और डिग्रीधारक लोग योग्य हैं। इतना ही नहीं उनकी आयु 52 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। उम्मीदवारों के चयन के लिए लिखित परीक्षा या साक्षात्कार का आयोजन किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए यहां टैप कर सकते हैं।