Page Loader
निर्देशक शंकर की फिल्म 'अन्नियन' की हिन्दी रीमेक में नजर आ सकते हैं रणवीर सिंह

निर्देशक शंकर की फिल्म 'अन्नियन' की हिन्दी रीमेक में नजर आ सकते हैं रणवीर सिंह

Feb 27, 2021
06:49 pm

क्या है खबर?

दक्षिण भारतीय फिल्मों के निर्देशक शंकर की फिल्म 'अन्नियन' की हिन्दी रीमेक बनाने की चर्चा काफी समय से चल रही थी। अब खबर आ रही है कि इस फिल्म की हिन्दी रीमेक में अभिनेता रणवीर सिंह अहम भूमिका में नजर आ सकते हैं। खबरों की मानें तो रणवीर फिल्म 'सर्कस' की शूटिंग से ब्रेक लेकर फिल्म निर्माता से प्रोजेक्ट को लेकर इसी महीने की शुरुआत में बातचीत कर चुके हैं।हालांकि, अभी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

रिपोर्ट

प्रोजेक्ट को लेकर बातचीत शुरुआती स्टेज पर है- सूत्र

सूत्र ने पीपिंग मून को बताया, "रणवीर शंकर की प्रतिभा के फैन रहे हैं और इसी वजह से उन्होंने खुद फिल्ममेकर को सहयोग के लिए संपर्क किया है। उन्होंने शंकर की 2005 में रिलीज हुई फिल्म 'अन्नियन' के रीमेक पर चर्चा की है। इसमें चियां विक्रम कानून का पालन करने वाले वकील के रूप में दिखे थे।" उन्होंने बताया कि प्रोजेक्ट को लेकर बातचीत फिलहाल शुरुआती स्टेज पर है। संकेत हैं कि वह इस मनोवैज्ञानिक थ्रिलर में जरूर काम करेंगे।

जानकारी

फिल्म के स्क्रिप्ट को पैन इंडिया के हिसाब बनाया जाएगा

सूत्र ने आगे बताया कि शंकर काफी लंबे समय से रणवीर को इस प्रोजेक्ट में शामिल करने की कोशिश कर रहे हैं। निर्देशक का लक्ष्य है कि रणवीर को इस फिल्म के लिए साइन कर दिया जाए। फिल्म को आधुनिक VFX तकनीकों के माध्यम से शूट करने का प्लान किया जा रहा है। फिल्म के स्क्रिप्ट को नए सिरे से पैन इंडिया के हिसाब से ढालने की कोशिश की जा रही है

सूचना

फिल्म की शूटिंग अगले साल मार्च में हो सकती है शुरू

खबरों के मुताबिक, फिल्म के आधिकारिक तौर पर ऐलान करने से पहले इसके बजट और इससे संबंधित अन्य शर्तों पर चर्चा चल रही है। फिल्म की शूटिंग का शेड्यूल अभी तय नहीं किया गया है। फिल्म की शूटिंग अगले साल मार्च में शुरू हो सकती है। फिल्म से शंकर 20 साल बाद बॉलीवुड फिल्मों में वापसी करेंगे। इससे पहले अनिल कपूर अभिनीत 'नायक' का इन्होंने निर्देशन किया था। यह फिल्म भी उनके तमिल पॉलिटिकल ड्रामा 'मुधलवन' की रीमेक थी।

वर्कफ्रंट

इन फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं रणवीर

अभिनेता रणवीर इस साल कई फिल्मों में नजर आने वाले हैं। काफी समय से रणवीर, कबीर खान के निर्देशन में बनी फिल्म '83' को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में वह क्रिकेटर कपिल देव की भूमिका में दिखने वाले हैं। इसमें उनके साथ एक छोटी भूमिका मे दीपिका भी नजर आएंगी। इसके अलावा रणवीर करण जौहर की फिल्म 'तख्त' को लेकर चर्चा में हैं। वह 'जायेशभाई जोरदार' में भी नजर आने वाले हैं।