
अनुराग कश्यप की बेटी आलिया ने बलात्कार की धमकियों को लेकर साझा किया अनुभव
क्या है खबर?
फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप ने सोशल मीडिया पर कथित रूप से बलात्कार की धमकियां मिलने के बारे में इंस्टाग्राम पर एक लंबी पोस्ट लिखी है।
उन्होंने सोशल मीडिया पर मिली बलात्कार की धमकी को लेकर अपना अनुभव साझा किया है। उन्होंने कहा कि इस तरह की प्रतिक्रिया मिलने के बाद वह कई बार अपना अकाउंट डिलीट करने का विचार कर चुकी हैं।
बता दें आलिया, अनुराग की पहली पत्नी आरती बजाज की बेटी हैं।
बयान
आलिया ने क्या कहा?
बलात्कार की धमिकयां मिलने के संबंध में आलिया ने लिखा, 'पिछले कुछ सप्ताह मेरे मानसिक स्वास्थ्य के लिए सचमुच परेशानी भरे रहे हैं। बिकिनी पहने हुए खुद की फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के बाद मुझे सबसे ज्यादा अपमानजनक प्रतिक्रियाएं मिली हैं।'
उन्होंने आगे लिखा, 'इतना डर मुझे कभी नहीं लगा, जितना पिछले कुछ सप्ताह में लगा है। यहां तक कि मैंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करने के बारे में विचार किया।'
बयान
आलिया ने उठाया सवाल
आलिया ने आगे पोस्ट में लिखा, 'मैंने अपने उत्पीड़न को नजरअंदाज करने की कोशिश की थी, लेकिन सच्चाई यह है कि हमें इसके बारे में बोलने की आवश्यकता है। ऐसी टिप्पणियों से बलात्कार की प्रवृत्ति बढ़ती है, जो सभी महिलाओं को प्रभावित करती है।
मामला
सोशल मीडिया पर लोगों ने आलिया को वेश्या कहा
आलिया ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर बिकिनी में अपनी कुछ तस्वीरें पोस्ट की थीं। इसके बाद कथित तौर पर उनके पोस्ट पर अपमानजनक टिप्पणियां की जाने लगीं।
उन्हें सोशल मीडिया के जरिए गंदे संदेश भेजे जाने लगे। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों ने उन्हें वेश्या कहा और उनकी कीमत पूछी।
आगे उन्होंने कहा कि बलात्कार पीड़ितों के लिए कैंडल मार्च में शामिल होते हैं, लेकिन एक जीवित महिला की रक्षा नहीं करेंगे।
जानकारी
2019 में भी इसी तरह के वाकये का करना पड़ा था सामना
यह पहली बार नहीं है, जब आलिया को सोशल मीडिया पर उत्पीड़न का सामना करना पड़ा है। इससे पहले 2019 में कथित तौर पर उन्हें एक सोशल मीडिया यूजर द्वारा बलात्कार की धमकी मिली थी। इसके बाद अनुराग ने शिकायत दर्ज करवाई थी।
समर्थन
आलिया के समर्थन में आए स्टार किड्स
इस घटना के बाद बॉलीवुड हस्तियों के बच्चे आलिया के समर्थन में सामने आए हैं। इसके अलावा सोशल मीडिया पर प्रशंसकों ने इस मामले में आलिया का समर्थन किया है।
सुहाना खान, खुशी कपूर और अलाविया जाफरी जैसे स्टार किड्स ने खुलकर आलिया को ढाढस बंधाया है।
कल्कि कोचलिन ने आलिया के पोस्ट लिखने को लेकर गौरवान्वित होने की बात कही है। अनुराग, दीया मिर्जा और नव्या नवेली नंदा ने भी आलिया के पोस्ट को लाइक किया है।