हरियाणा: करनाल में सैनिक स्कूल के 54 छात्र निकले कोरोना वायरस संक्रमित
क्या है खबर?
हरियाणा सरकार की कोरोना वायरस महामारी के बीच स्कूलों को फिर से संचालित करने की प्रक्रिया को मंगलवार को बड़ा झटका लगा है।
सरकार ने संक्रमण के मामलों में कमी आने के बाद सभी स्तरों के स्कूलों का संचालन शुरू करा दिया है।
इसी बीच मंगलवार को करनाल जिले के कुंजपुरा के सैनिक स्कूल के 54 विद्यार्थियों के कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। इससे सरकार और चिकित्सा विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मच गया।
पृष्ठभूमि
राज्य में 14 दिसंबर से चरणबद्ध तरीके से खोले जा रहे हैं स्कूल
कोरोना महामारी के कारण देश में मार्च 2020 से स्कूल, कॉलेज और अन्य शिक्षण संस्थाएं बंद है।
हालांकि, केंद्र सरकार की अनुमति के बाद हरियाणा सरकार ने 15 नवंबर से कक्षा 9 से 12 तक स्कूलों को खोल दिया था।
इसके बाद शिक्षक और विद्यार्थियों में संक्रमण की पुष्टि हुई थी। जिस पर सरकार ने 30 नवंबर तक स्कूलों को फिर से बंद कर दिया था। इसके बाद 14 दिसंबर से स्कूलों को चरणबद्ध तरीके से खोला जा रहा है।
स्कूल
24 फरवरी से खुले थे कक्षा तीन से पांच तक के स्कूल
हरियाणा सरकार ने गत 24 फरवरी से कक्षा तीन से पांचवीं तक के स्कूलों को भी खोल दिया था। इन स्कूलों को सुबह 10 बजे से दोपहर 01:30 बजे तक संचालित किया जा रहा है।
इसी तरह सरकार ने सोमवार से कक्षा पहली और दूसरी तक के स्कूलों को भी खोलने की योजना बनाई है।
इसी बीच एक ही स्कूल के 54 बच्चों के संक्रमित मिलने से सरकार के स्कूल खोलने के फैसले पर कई सवाल खड़े हो गए हैं।
संक्रमण
कुंजपुरा के स्कूल में सोमवार को तीन बच्चे मिले थे संक्रमित
करनाल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) डॉ पीयूष शर्मा ने बताया कि सैनिक स्कूल कुंजपुरा में सोमवार को तीन बच्चों के कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई थी। उसके बाद उनके संपर्क और हॉस्टल में रह रहे कुल 390 बच्चों की जांच के लिए सैंपल लिए गए थे। इनमें से मंगलवार को 54 विद्यार्थियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
बता दें कि सैनिक स्कूल में हरियाणा के अलावा विभिन्न राज्यों के बच्चे भी पढ़ रहे हैं।
अपील
CMO ने लोगों से की सतर्कता बरतने की अपील
CMO शर्मा ने बताया कि 54 बच्चों में संक्रमण की पुष्टि होने के बाद मेडिकल टीम स्कूल पहुंच गई है। स्कूल के छात्रावास को एक नियंत्रण क्षेत्र के रूप में चिह्नित किया जा रहा है। सैनिटाइजेशन का कार्य जारी है।
उन्होंने कहा कि राज्य में कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है। लोगों को अभी भी सतर्कता बरतने की जरूरत है।
उन्होंने लोगों से कोरोना गाइडलाइंस का पालन करने तथा नियमित रूप से मास्क लगाने की अपील की है।
नियम
सरकार ने स्कूलों के संचालन के लिए बनाए है यह नियम
हरियाणा सरकार द्वारा 22 फरवरी को स्कूलों के संबंध में जारी किए गए आदेश में कहा गया था कि राज्य के प्रत्येक स्कूल को तीन हिस्सों में विभाजित किया जाएगा।
किसी विंग में एक छात्र के कोरोना संक्रमित पाया जाता है, तो उस विंग को 10 दिनों के लिए बंद कर दिया जाएगा और पूरे स्कूल को सैनिटाइज कराया जाएगा।
एक से अधिक विंग के छात्रों के संक्रमित मिलने पर पूरे स्कूल को 10 दिनों के लिए बंद किया जाएगा।
जानकारी
हरियाणा में यह है कोरोना संक्रमण की स्थिति
राज्य स्वास्थ्य विभाग के अनुसार सोमवार को कोरोना संक्रमण 166 नए मामले सामने आए हैं। इससे संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 2,70,950 पर पहुंच गई है। सोमवार को दो लोगों की मौत के बाद राज्य की मृतकों की कुल संख्या 3,050 हो गई है।