कोरोना मुक्त होने वाले गांवों को 50 लाख पुरस्कार देगी महाराष्ट्र सरकार, मुख्यमंत्री ने की घोषणा
देश में चल रही कोरोना महामारी की दूसरी लहर ने महाराष्ट्र को सबसे ज्यादा प्रभावित किया है। यहां अभी भी हजारों की संख्या में संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं। इसी बीच महाराष्ट्र सरकार ने बुधवार को ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए 'कोरोना मुक्त गांव' प्रतियोगिता की घोषणा की। इसके तहत सभी राजस्व संभागों में कोरोना के खिलाफ बेहतरीन कार्य करने वाली तीन-तीन ग्रांम पंचायतों को 15-50 लाख रुपये तक पुरस्कार दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने की पहल की घोषणा
न्यूज 18 के अनुसार मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बुधवार को हाल ही में कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए कुछ गांवों द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की और अन्य गांवों को भी इस तहर के कार्य के लिए प्रेरित करने के लिए "मेरा गांव कोरोना मुक्त" पहल की घोषणा की। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतों के प्रयासों से महामारी पर त्वरित गति से नियंत्रण पाया जा सकता है। ऐसे में उन्हें प्रोत्साहन भी मिलना चाहिए।
मुख्यमंत्री पहल का हिस्सा है 'कोरोना मुक्त गांव' प्रतियोगिता- मुशरिफ
राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री हसन मुशरिफ ने कहा, "कोरोना मुक्त गांव प्रतियोगिता मुख्यमंत्री द्वारा घोषित की गई पहल "मेरा गांव कोरोना मुक्त" का ही हिस्सा है।" उन्होंने कहा, "इस प्रतियोगिता में प्रत्येक राजस्व मंडल में कोरोना महामारी के खिलाफ बेहतर कार्य करने वाली तीन गांव पंचायतों का चयन किया जाएगा। पहले स्थान वाली पंचायत को 50 लाख, दूसरी को 25 लाख और तीसरे स्थान पर रहने वाली पंचायत को 15 रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा।"
18 पंचायतों में बांटी जाएगी 5.40 करोड़ की पुरस्कार राशि- मुशरिफ
ग्रामीण विकास मंत्री मुशरिफ ने कहा कि प्रतियोगिता के तहत छह राजस्व संभागों से कुल 18 ग्राम पंचायतों का चयन किया जाएगा। इन सभी पंचायतों को पुरस्कार देने पर सरकार की ओर से कुल 5.40 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।
ग्राम पंचायतों को पुरस्कार के बराबर दिया जाएगा अतिरिक्त बजट
ग्रामीण विकास मंत्री मुशरिफ ने बताया कि प्रतियोगिता में विजेता रहनी वाली प्रथम तीन ग्राम पंचायतों को प्रोत्साहन के तौर पर मिलने वाली इनामी राशि के बराबर ही अतिरिक्त धनराशि भी दी जाएगी। इस बजट का इस्तेमाल इन गांवों में विकास कार्यों के लिए किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाली पंचायतों के कार्य को 22 मानदंडों पर आंका जाएगा। विजेता पंचायतों के चयन के लिए एक समिति का गठन भी किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ठाकरे ने की थी सबसे कम उम्र के सरपंच की तारीफ
बता दें कि मुख्यमंत्री ठाकरे ने रविवार को एक आभासी संबोधन में महाराष्ट्र के सबसे युवा सरपंच ऋतुराज देशमुख (21) और उनके कार्यबल की सोलापुर जिले में अपने घाटणे गांव को कोरोना वायरस से मुक्त रखने के लिए तारीफ की थी। उस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा था कि ग्राम पंचायतों के इस तरह के प्रयास से ही ग्रामीण क्षेत्रों को कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्त किया जा सकता है। इसके लिए सभी को आगे आकर काम करना होगा।
महाराष्ट्र में यह है कोरोना संक्रमण की स्थिति
महाराष्ट्र में अब धीरे-धीरे कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में कमी आ रही है। राज्य में मंगलवार को संक्रमण के कुल 14,123 नए मामले सामने आए तथा 477 मरीजों की मौत हुई। इसी के साथ राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 57,61,015 पर पहुंच गई है। इनमें से अब तक 96,198 की मौत हो चुकी है, जबकि 54,31,319 मरीज उपचार के बाद ठीक हो चुके हैं। राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या गिरकर 2,33,498 पर आ गई है।