हरियाणा में एक हफ्ते और बढ़ाई गईं पाबंदियां, 7 जून तक लागू रहेगा लॉकडाउन
हरियाणा सरकार ने राज्य में जारी पाबंदियों को एक सप्ताह और बढ़ा दिया है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि प्रदेश में कोरोना महामारी की स्थिति को देखते हुए लॉकडाउन को 7 जून तक बढ़ाया जा रहा है। खट्टर ने कहा कि राज्य में कोरोना के मामले कम हो रहे हैं, लेकिन अभी सावधानी बरतने की जरूरत है। हालांकि, इस बार दुकानदारों को पाबंदियों से कुछ राहत दी गई है और दुकानें खोलने का समय बढ़ाया गया है।
दुकानदारों के लिए कम की गईं पाबंदियां
मुख्यमंत्री खट्टर ने कहा कि सोमवार से दुकानदार सुबह 9 बजे लेकर दोपहर तीन बजे तक दुकानें खोल सकेंगे। हालांकि, उन्हें ऑड-ईवन समेत महामारी से बचने के अन्य सभी नियमों का पालन करना होगा। पहले दोपहर 12 बजे तक दुकानें खोलने की अनुमति थी।
कुछ लोग महामारी की तीसरी लहर की बात कर रहे- खट्टर
हरियाणा सरकार ने ऐलान किया है कि सभी शिक्षण संस्थान 15 जून और आंगनवाड़ियां 30 जून तक बंद रहेगी। रात 10 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक पूरे प्रदेश में नाइट कर्फ्यू पहले की तरह जारी रहेगा। रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए मुख्यमंत्री खट्टर ने कहा, "कोरोना का ग्राफ कम हो रहा है, लेकिन हम बुरे वक्त के लिए तैयार हैं। महामारी का कुछ भरोसा नहीं है और कई लोग तीसरी लहर की बात भी कर रहे हैं।"
अनाथ बच्चों को हर महीने आर्थिक सहायता देगी सरकार- खट्टर
खट्टर ने बताया कि राज्य में ब्लैक फंगस के मामले सामने आ रहे हैं और इसके लिए दवाओं के ऑर्डर दिए जा रहा हैं। उन्होंने यह भी बताया कि महामारी के कारण अनाथ होने वाले बच्चों को राज्य सरकार 18 साल की उम्र तक मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के तहत हर महीने आर्थिक सहायता देगी। अनाथ छात्राओं को कस्तूरबा विद्यालयों में निशुल्क शिक्षा दी जाएगी। खट्टर ने आठवीं से बाहरवीं के छात्रों को टैबलेट देने का भी ऐलान किया।
2 मई से पूरे प्रदेश में लागू है लॉकडाउन
कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों को देखते हुए हरियाणा सरकार ने 30 अप्रैल को राज्य के नौ जिलों में वीकेंड लॉकडाउन का ऐलान किया था। वीकेंड लॉकडाउन समाप्त होने से पहले ही सरकार ने 2 मई से सात दिनों के लिए पूरे प्रदेश में लॉकडाउन का ऐलान कर दिया था। इसके बाद से हर हफ्ते सात दिनों के लिए पाबंदियों को बढ़ाया जाता रहा है। सरकार ने इन पाबंदियों को महामारी अलर्ट नाम दिया है।
प्रदेश में 56 दिन बाद पहली बार 2,000 से कम रहे नए मामले
हरियाणा में शनिवार को कोरोना के 1,868 नए मामले सामने आए 97 मौतें हुईं। 56 दिनों बाद प्रदेश में पहली बार मामले 2,000 से कम रहे हैं। इसी के साथ प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 7,53,937 हो गई है। इनमें से 23,094 सक्रिय मामले हैं, 7,22,711 लोग महामारी को हराकर ठीक हो चुके हैं और 8,132 लोगों की मौत हुई है। इससे पहले 2 अप्रैल को राज्य में 1,868 मामले सामने आए थे और 10 मौतें हुई थीं।
देश में भी कम होने लगे दैनिक मामले
देश में कुछ दिनों से कोरोना के दैनिक मामलों में गिरावट देखी जा रही है और स्थिति सुधरने लगी है। बीते दिन की बात करें तो भारत में कोरोना के 1,65,553 नए मामले सामने आए और 3,460 मरीजों की मौत हुई। लगातार तीसरे दिन दैनिक मामलों की संख्या दो लाख से कम रही है। इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 2,78,94,800 हो गई है। इनमें से 21,14,508 सक्रिय मामले हैं और 3,25,972 लोगों की मौत हुई है।