तमिलनाडु: पावर प्लांट में बॉयलर फटने से पांच मजदूरों की मौत, 17 घायल
तमिलनाडु के कडलूर जिले में नेयवेली लिग्नाईट कॉर्पोरेशन पॉवर प्लांट में बॉयलर धमाके में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई और 17 लोग घायल बताए जा रहे हैं। धमाके में मारे गए सभी पांचों लोग ठेके पर काम करने वाले मजदूर हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह धमाका प्लांट नंबर 2 की यूनिट 5 में हुआ। घायलों के इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया है। फिलहाल राहत और बचाव कार्य जारी है।
चेन्नई से 180 किलोमीटर दूर है प्लांट
यह प्लांट राजधानी चेन्नई से लगभग 180 किलोमीटर दूर बताया जा रहा है। प्लांट के एक अधिकारी ने कहा कि बॉयरल चालू नहीं था। हादसे की जांच की जा रही है। फिलहाल सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है।
धमाके की वजह अभी तक पता नहीं
अभी तक धमाके की वजह पता नहीं लग पाई है। धमाके के बाद प्लांट की अपनी दमकल टीमें आग बुझाने में लग गई है। साथ ही प्रशासन की तरफ से मदद मौके पर पहुंच गई है। खबर लिखे जाने तक आग पर काबू करने की कोशिश जारी है और घायल लोगों को बाहर लाया जा रहा है। जानकारी के लिए बता दें कि नेयवेली लिग्नाइट कॉर्पोरेशन की कुल सात यूनिट में 1,470 मेगावाट बिजली का उत्पादन होता है।
मई के बाद यह दूसरा हादसा
प्लांट में दो महीनों में दो बार बॉयरल फटने से हादसे हो चुके हैं। पिछली बार मई की पहले सप्ताह में प्लांट में बॉयरल फटने से आठ लोग बुरी तरह जल गए थे। हादसे के बाद प्लांट से धुएं का गुब्बार उठता देखा गया था। उस हादसे के वक्त अधिकारियों ने बताया था कि बॉयरल की ऊंचाई 84 मीटर है और हादसे के समय कर्मचारी और तकनीशियन 32 मीटर की ऊंचाई पर काम कर रहे थे।
हादसे के बाद की तस्वीरें
बीते महीने गुजरात की फैक्ट्री में हुआ था धमाका
पिछले महीने गुजरात स्थित एक रसायन फैक्ट्री में हुए धमाके में पांच मजूदरों की मौत हुई थी और लगभग 50 लोग घायल हुए थे। धमाके की आवाज तीन किलोमीटर तक सुनी गई थी।
धमाके के बाद खाली कराए गए थे आसपास के गांव
पिछले महीने की शुरुआत में गुजरात के भरूच जिले के दहेज इलाके में स्थित यशस्वी रसायन प्राइवेट लिमिटेड में धमाका हुआ था। धमाके के बाद प्रशासन ने ऐहतियात के तौर पर आसपास के गांवों को भी खाली करा दिया था। अधिकारियों ने बताया कि अज्ञात कारणों से दो कंटेनरों में भरे गए कैमिकल के बीच प्रतिक्रिया हुई और जोरदार धमाका हो गया। फैक्ट्री में 20 प्रकार के कैमिकल कंपोनेंट बनाए जाते हैं।
इस खबर को शेयर करें