अब 65 से अधिक उम्र के लोग और कोरोना संक्रमित पोस्टल बैलट से कर सकेंगे मतदान
देश में चल रही कोरोना वायरस महामारी के बीच चुनाव आयोग ने बड़ा ऐलान किया है। इस वर्ष बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए आयोग ने 65 साल से अधिक उम्र के लोग और कोरोना संक्रमितों को पोस्टल बैलट पेपर से मतदान करने की इजाजत दी है। यह सुविधा बिहार विधानसभा चुनाव से ही लागू होगी। आयोग ने इसके लिए नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है। कोरोना महामारी के बीच इसे बड़ा कदम माना जा रहा है।
अब तक इन्हें था पोस्टल बैलट पेपर से वोट डालने का अधिकार
बता दें कि देश में अब तक पोस्टल बैलेट पेपर से वोट डालने का अधिकार 80 वर्ष से अधिक उम्र के लोग, दिव्यांग, सेना, अर्धसैनिक बलों के जवानों, विदेशों में कार्यरत सरकारी कर्मचारियों और निर्वाचन ड्यूटी में तैनात कर्मचारियों के पास ही था।
अब इन्हें मिली हैं पोस्टल बैलट पेपर से मतदान करने की छूट
चुनाव आयोग की अधिसूचना के अनुसार 65 साल से अधिक उम्र और कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों को पोस्टल बैलट पेपर से मतदान करने की छूट रहेगी। इनके अलावा क्वारंटाइन में रह रहे संक्रमण की आशंका वाले लोग, गर्भवती महिलाओं, मधुमेह, उच्च रक्तचाप और गुर्दे की बीमारियों सहित पुरानी गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोग भी इसका इस्तेमाल कर सकेंगे। बता दें कि कोरोना महामारी के समय में सरकार इन लोगों को घर से बाहर निकलने से मना कर रही है।
अक्टूबर-नवंबर में हो सकता हैं बिहार विधानसभा चुनाव
बता दें कि बिहार विधानसभा का चुनाव इस साल अक्टूबर-नवंबर में करवाए जाने की उम्मीद है। चुनाव आयोग इसको लेकर तैयारियों में जुटा है और इसी को देखते हुए पोस्टल बैलट पेपर के नियम में बदलाव किया है। बिहार में 29 नवंबर तक नयी सरकार का गठन कर लिया जाना है। इसको लेकर बिहार निर्वाचन आयोग सभी राजनीतिक दलों के साथ बैठक भी कर चुका है और उनके सुझावों के अनुरूप चुनाव कार्यक्रम का खाका तैयार कर रहा है।
चुनाव आयोग ने राज्यों में मांगी रिपोर्ट
बिहार के अलावा गुजरात और मध्य प्रदेश में भी खाली हुई विधानसभा सीटों पर भी चुनाव कराए जाने हैं। इसको देखते हुए चुनाव आयोग इन राज्यों में कोरोना वायरस के हालातों की समीक्षा के लिए वहां के राज्य निर्वाचन आयुक्तों को पत्र लिखकर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। इसमें उनसे पूछा गया है कि वहां कोरोना महामारी के बीच चुनाव कैसे कराए जा सकते हैं। चुनाव आयोग से जुड़े एक अधिकारी ने बुधवार को इसकी पुष्टि की है।