कोरोना वायरस: देश में बीते दिन 45,903 नए मामले, दिल्ली में रिकॉर्ड उछाल जारी
क्या है खबर?
भारत में बीते दिन कोरोना वायरस से संक्रमण के 45,903 नए मामले सामने आए और 490 मरीजों ने इसकी वजह से दम तोड़ा।
इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 85,53,657 हो गई है, वहीं 1,26,611 लोगों को इस खतरनाक वायरस के संक्रमण के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी है।
सक्रिय मामलों की बात करें तो इनकी संख्या घटकर 5,09,673 रह गई है।
इससे पहले शनिवार को भी देश में 50,000 से कम मामले सामने आए थे।
रिकवरी रेट और टेस्टिंग
बीते दिन ठीक 48,000 से ज्यादा मरीज
ठीक होने वाले मरीजों की बात करें तो बीते दिन देशभर में कोरोना वायरस के 48,405 मरीज ठीक हुए जो आम दिनों के मुकाबले कम हैं।
इसी के साथ ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या 79,17,373 हो गई है। देश की रिकवरी रेट 92.56 प्रतिशत हो गई है।
इसके अलावा पिछले 24 घंटे में देशभर में 8,35,401 टेस्ट किए गए गए। महामारी की शुरुआत से अब तक देश में लगभग 11.85 करोड़ कोरोना वायरस टेस्ट हो चुके हैं।
कोरोना वायरस
दिल्ली में सामने आए रिकॉर्ड 7,745 मामले
दिल्ली में रविवार को कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 7,745 नए मामले सामने आए। यह राजधानी में एक दिन में मिले नए मरीजों की सबसे बड़ी संख्या है।
महामारी की तीसरी लहर का सामना कर रही दिल्ली में पॉजीटिविटी रेट बढ़कर 15.26 प्रतिशत हो गई है।
दिल्ली में अभी तक कुल 4,38,529 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। इनमें से 41,857 सक्रिय मामले हैं, 3,89,683 लोग महामारी को हराकर ठीक हो चुके हैं और 6,989 लोगों की मौत हुई है।
राहत
देश में लगातार घट रही पॉजीटिविटी रेट
देश में पिछले तीन सप्ताह से पॉजीटिविटी रेट में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है।
पॉजीटिविटी रेट से मतलब है कि कोरोना वायरस की जांच के लिए टेस्ट किए जाने वाले सैंपल में से कितने पॉजीटिव पाए जा रहे हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, 19 अक्टूबर को देश में पॉजीटिविटी रेट 7.94 प्रतिशत थी, जो 8 नवंबर को घटकर 7.23 प्रतिशत रह गई है। यानी 10,000 में से 723 सैंपल कोरोना पॉजीटिव पाए जा रहे हैं।
वैश्विक स्थिति
दुनियाभर में 5 करोड़ से ज्यादा लोग संक्रमित
पूरी दुनिया में संक्रमितों की संख्या 5 करोड़ से अधिक हो गई है।
जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक, दुनियाभर में अब तक 5.03 करोड़ लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं, वहीं मरने वालों की संख्या 12.55 लाख हो गई है।
सर्वाधिक प्रभावित अमेरिका में 99.61 लाख लोग संक्रमित हुए हैं और लगभग 2.37 लाख लोगों की मौत हुई है।
तीसरे नंबर पर काबिज ब्राजील में 56.64 लाख संक्रमितों में से लगभग 1.62 लाख मरीजों की मौत हुई है।