बेंगलुरू: लॉकडाउन में भी कम नहीं हुई कोरोना संक्रमण की रफ्तार, पॉजीटिविटी रेट भी बढ़ी
कर्नाटक की राजधानी और देश के IT हब कहे जाने वाले बेंगलुरू में कोरोना वायरस तेजी से अपने पैर पसार रहा है। 27 जून से लेकर 13 जुलाई तक शहर में संक्रमण के मामलों में 10 गुना इजाफा देखने को मिला था। इसे देखते हुए राज्य सरकार ने 14-22 जुलाई तक यहां लॉकडाउन लगाया, लेकिन यह संक्रमण की रफ्तार पर रोक लगाने में कामयाब साबित नहीं हो पाया। लॉकडाउन के एक सप्ताह में बेंगलुरू शहर में 13,972 नए मरीज मिले।
लॉकडाउन के दौरान बढ़ी संक्रमण की रफ्तार
बेंगलुरू में लॉकडाउन के दौरान 15 जुलाई से 21 जुलाई के मिले मरीज उससे पिछले सप्ताह सामने आए 9,608 मामलों से लगभग 45 प्रतिशत ज्यादा है। यानी लॉकडाउन के दौरान भी संक्रमण बढ़ने की रफ्तार तेज रही।
शहर के साथ ग्रामीण इलाकों में भी फैल रहा संक्रमण
न्यूज18 के मुताबिक, लॉकडाउन के दौरान बेंगलुरू में रोजाना औसतन 1,996 मामले सामने आने लगे, जो 8-14 जुलाई के बीच 1,373 थे। 16 जुलाई को शहर में 2,344 नए मरीज मिले, जो अब तक के एक दिन के सर्वाधिक मामले थे। शहर के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों में भी ऐसे ही हालात बन रहे हैं। बेंगलुरू ग्रामीण में भी पिछले हफ्ते के मुकाबले 15-21 जुलाई के बीच लगभग पांच गुणा ज्यादा नए मरीज मिल रहे हैं।
कम टेस्ट और बढ़ती पॉजीटिविटी रेट
बीते सप्ताह के दौरान बेंगलुरू में देश के किसी भी दूसरे शहर की तुलना में ज्यादा तेज गति से नए मरीज मिले। यह बात इसलिए भी चिंताजनक है क्योंकि सबसे बुरी तरह प्रभावित मुंबई, दिल्ली और चेन्नई में बिना लॉकडाउन के भी इतने मरीज नहीं मिले। दूसरी चिंता की बात यह भी है कि मामले बढ़ने के बावजूद बेंगलुरू में कम टेस्ट हो रहे हैं और पॉजीटिविटी रेट लगातार बढ़ती जा रही है।
14.6 प्रतिशत पहुंची पॉजीटिविटी रेट
बेंगलुरू में 9-20 जुलाई के बीच रोजाना औसतन 6,457 टेस्ट हुए। इसकी तुलना में इसी दौरान दिल्ली में 20,241 टेस्ट रोज होते थे। दूसरी तरफ शहर में पॉजीटिविटी रेट लगातार बढ़ रही है। 22 जुलाई को यह 1.8 प्रतिशत थी जो 20 जुलाई को 14.6 प्रतिशत हो गई। यानी हर 100 सैंपल में से 14.6 की रिपोर्ट पॉजीटिव आ रही है। इससे समझा जा सकता है कि कोरोना पूरे शहर को तेजी से अपनी चपेट में लेता जा रहा है।
कुल मौतों में से 87 प्रतिशत इसी महीने हुई
बेंगलुरू के लिए परेशानी यहीं खत्म नहीं हो जाती है। लॉकडाउन के बावजूद शहर में कोरोना वायरस के कारण जान गंवाने वाले लोगों की संख्या पर लगाम नहीं लग सकी है। बेंगलुरू शहर में बीते महीने के आखिर तक कोरोना वायरस के कारण 95 मौतें हुई थीं। 21 जुलाई तक इनकी संख्या कई गुना बढ़कर 720 हो गई है। यानी शहर में हुई कुल मौतों में से लगभग 87 प्रतिशत इस महीने के पहले तीन हफ्तों में हुई हैं।
लॉकडाउन के दौरान बढ़ी मृत्यु दर
लॉकडाउन के दौरान सात दिनों में बेंगलुरू में 343 कोरोना संक्रमित लोगों की मौत हुई, जो उससे पहले हफ्ते में हुई 222 मौतों से काफी ज्यादा है। लॉकडाउन में शहर की मृत्यु दर भी 2.31 प्रतिशत से बढ़कर 2.45 प्रतिशत हो गई।
पूरे राज्य और देश में कितने मामले?
बेंगलुरू के साथ-साथ अगर कर्नाटक की बात करें तो यह चौथा सबसे प्रभावित राज्य बना हुआ है। यहां अब तक कुल 75,833 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। इनमें से 27,239 लोग ठीक हुए हैं और 1,519 की मौत हुई है। वहीं देशभर में संक्रमितों की संख्या 12 लाख पार कर गई है। बीते दिन मिले रिकॉर्ड 45,720 नए मरीजों के साथ कोरोना वायरस के 12,38,635 मामले सामने आ चुके हैं और 29,861 लोगों की मौत हुई है।