कर्नाटक: लॉकडाउन के बीच पूर्व मुख्यमंत्री कुमारस्वामी के बेटे की शादी, किसी ने नहीं पहना मास्क
लॉकडाउन के बीच आज कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी के बेटे निखिल कुमारस्वामी की भव्य शादी हुई। ये शादी बेंगुलरू से 28 किलोमीटर दूर रामनगर के एक फार्म हाउस पर हुई। कुमारस्वामी ने समारोह के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करने की बात कही थी, लेकिन तस्वीरें अलग ही सच बयां करती हैं। इनमें किसी भी व्यक्ति को सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते या मास्क पहने हुए नहीं देखा जा सकता।
पहले पार्टी कार्यकर्ताओं को भी बुलाने वाले थे कुमारस्वामी
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा के परपोते और कुमारस्वामी के बेटे निखिल की शादी कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री एम कृष्णप्पा की पर-भतीजी रेवती से तय हुई थी। दोनों की सगाई 10 फरवरी को हुई थी और 17 अप्रैल को रामनगर के पास 95 एकड़ भूमि पर एक शानदार समारोह के साथ शादी करने की योजना बनाई गई थी। कुमारस्वामी इसमें अपनी पार्टी के हजारों कार्यकर्ताओं को भी बुलाने वाले थे, लेकिन लॉकडाउन ने पूरी योजना फेल कर दी।
लॉकडाउन के बाद फार्म हाउस पर शिफ्ट की गई शादी
लॉकडाउन लागू होने के बाद कुमारस्वामी ने शादी को अपने फार्म हाउस पर शिफ्ट कर दिया और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करने का वादा किया। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, "अगर शादी घर पर की जाती तो सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन बेहद मुश्किल होता। इसी कारण हम इसका आयोजन हमारे फार्म हाउस पर कर रहे हैं।" उन्होंने कहा था कि शादी में केवल परिवार के 60-70 लोग शामिल होंगे।
शादी के लिए सरकार से ली इजाजत- कुमारस्वामी
कुमारस्वामी ने कहा था कि उन्होंने शादी के कार्यक्रम के लिए सरकार से इजाजत ले ली है। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं और शुभचिंतकों से माफी मांगते हुए कहा था कि वह सबको बुलाना चाहते थे लेकिन मौजूदा परिस्थितियों में ऐसा नहीं किया जा सकता। वहीं कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री अश्वस्थ नारायन ने कहा था कि शादी की वीडियोग्राफी कराई जाएगी और अगर सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों को पालन नहीं होता तो कुमारस्वामी के खिलाफ कार्रवाई होगी।
शादी के समारोह में नहीं हुआ सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन
अब आज सुबह कार्यक्रम के बाद शादी की जो तस्वीरें आई हैं उसमें ऐसा कोई व्यक्ति नहीं दिख रहा जो सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन कर रहा हो। किसी भी शख्स ने मुंह पर मास्क नहीं लगाया हुआ है जो सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों में आता है। शादी पूरे रीति-रिवाजों के साथ की गई और इस दौरान लोग एक-दूसरे के संपर्क में भी आए। दोनों तरफ के परिवारों ने वर-वधू को अपनी शुभकामनाएं दीं।
यहां देखिए शादी का वीडियो
कन्नड़ फिल्मों में हाथ आजमा चुके हैं निखिल, लड़े थे लोकसभा चुनाव
कुमारस्वामी के बेटे निखिल कुछ कन्नड़ फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं और 2019 लोकसभा चुनाव में अपनी पार्टी जनता दल (सेक्युलर) के गढ़ मांड्या से चुनाव लड़ने के बाद चर्चा में आए थे। हालांकि उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।