लॉकडाउन के चलते दोस्त को सूटकेस में डालकर घर ला रहा था किशोर, पकड़ा गया
देश में कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए सरकार ने लॉकडाउन कर रखा है। लोगों के घरों से से बाहर निकलने पर पाबंदी है। ऐसे में कुल लोग फिल्म देखकर समय निकाल रहे हैं तो कुछ किचन में अपना कौशल निखार रहे हैं। इस बीच मंगलौर में एक किशोर ने दोस्त को घर लाने को ऐसा कदम उठाया कि सब चौंक गए। किशोर दोस्त को सूटकेस में डालकर घर ले आया, लेकिन अन्य लागों ने उसे पकड़ लिया।
अपार्टमेंट के लोगों द्वारा दोस्त को लाने से मना करने पर उठाया कदम
बेंगलुरु मिरर की रिपोर्ट के अनुसार आर्य समाज रोड स्थित अपार्टमेंट में एक 17 वर्षीय किशोर किराए पर रहता है। लॉकडाउन में अकेले रहने से वह परेशान हो गया था। उसने अपार्टमेंट के लोगों से अपने दोस्त को लाने के बारे में पूछा तो उन्होंने ऐहतियात के तौर पर मना कर दिया। उसके बाद किशोर ने दिमाग में एक अजीब आईडिया आया और वह रविवार शाम को अपने दोस्त को लाने के लिए स्कूटर से निकल गया।
शक होने पर लोगों ने खुलावाया सूटकेस
रिपोर्ट के अनुसार छात्र स्कूटर से अपने दोस्त के यहां पहुंच गया और उससे एक सूटकेस मांग लिया। वो दोनों स्कूटर पर बैठकर उसके अपार्टमेंट के बाहर तक आ गए। इसके बाद किशोर ने अपने दोस्त को सूटकेस में छिपा लिया। वह जब सूटकेस को लेकर अपने फ्लैट में जा रहा था तो वह बहुत भारी लग रहा था। इस पर अन्य लोगों ने उससे सूटकेस खुलवाया तो उसमें उसका दोस्त मिला। यह देख अपार्टमेंट के सभी लोग चौंक गए।
पुलिस को बुलाया, लेकिन दर्ज नहीं हुआ मामला
घटना के बाद अपार्टमेंट के लोगों ने पुलिस को फोन कर शिकायत की और लॉकडाउन उल्लंघन के लिए किशोर पर कार्रवाई करने की मांग की। इसके बाद पुलिस दोनों किशोरों को अपने साथ थाने ले गई और उनके परिजनों को बुला लिया। कादरी थाने के उप निरीक्षक एन विश्वनाथ ने बताया कि दोनों के खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है। उन्हें भविष्य में लॉकडाउन का उल्लंघन नहीं करने की चेतावनी देकर छोड़ा गया है।
गुजरात में ड्रोन के जरिए दोस्त को भेजा पान
ऐसा ही एक मामला गुजरात के मोरबी में भी सामने आया है। लॉकडाउन के चलते तंबाकू बैन है और इसके शौकीन खासे परेशान हैं। ऐसे में एक पान की गुमटी लगाने वाले शख्स ने ड्रोन के जरिए अपने दोस्त को तंबाकू वाला पान भेज दिया।
राष्ट्रीय लॉकडाउन खत्म होने के बाद भी कर्नाटक जारी रहेगी पाबंदी
बता दें कि कर्नाटक में अब तक 232 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। इसके अलावा राज्य में अब तक छह लोगों की मौत भी हो चुकी है। इसको देखते हुए मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने शनिवार को राष्ट्रीय लॉकडाउन खत्म होने के बाद उसे आगे बढ़ाने की घोषणा की थी। ऐसे में यह साफ है कि वहां अभी लॉकडाउन जारी रहेगा, हालांकि उन्होंने इस बार प्रतिबंधों में थोड़ी ढील देने का संकेत दिया है।
येदियुरप्पा ने किया दूसरे लॉकडाउन में राहत देने का वादा
मुख्यमंत्री येदियुरप्पा ने कहा कि 30 अप्रैल तक बढ़ाया जाने वाला लॉकडाउन पहले वाले से अलग होगा। इसमें आर्थिक गतिविधियों विशेष रूप से कृषि, उद्योग और मजदूरों के रोजगार को ध्यान में रखते हुए रियायतें दी जाएंगी।