NEET और CET की तैयारी के लिए इस राज्य ने शुरू किया फ्री ऑनलाइन कोर्स
कोरोना महामारी से लड़ने के लिए सरकार दिन प्रतिदिन नए-नए कदम उठा रही है। इसी बीच लॉकडाउन के कारण छात्रों की पढ़ाई पर भी काफी असर पड़ रहा है। छात्रों को घर पर पढ़ाने के लिए विभिन्न राज्य सरकारें नए-नए फैसले ले रही है। अब कर्नाटक सरकार ने राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) और कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (CET) में शामिल होने वाले छात्रों के लिए ऑनलाइन क्रैश कोर्स 'GETCETGo' लॉन्च किया है। आइए जानें।
क्या है NEET और CET?
NEET एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है। इसके माध्यम से देश के टॉप मेडिकल कॉलेजों में MBBS पाठ्यक्रम में प्रवेश दिया जाता है। नेशनल टेस्ट एजेंसी (NTA) द्वारा 03 मई, 2020 को NEET का आयोजन किया जाना था, जिसे कोरोना के चलते स्थगित कर दिया गया है। वहीं CET एक राज्य स्तर की परीक्षा है। इसके माध्यम से राज्य के टॉप इंजीनियरिंग, फार्मेसी, फार्मा डी आदि कॉलेजों और संस्थानों में ऑफर किए जाने पाठ्यक्रम में प्रवेश मिलता है।
कर्नाटक ने लॉन्च किया ये ऑनलाइन कोर्स
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि कर्नाटक के सभी छात्रों को CET और NEET की तैयारी में मदद करने के लिए 'GetCETGo' राज्य सरकार का फ्री ऑनलाइन क्रैश कोर्स है। छात्र वेबपोर्टल और एंड्रॉइड एप्लिकेशन के माध्यम से इसका मैटेरियल प्राप्त कर सकते हैं, जिसे सिन्चू इन्फोटेक और दीक्षा ऑनलाइन द्वारा डेवलप किया गया है। छात्र वेबपोर्टल से प्रश्न अभ्यास, चैप्टर वाईज टेस्ट, रिवीजन वीडियोज और मॉक टेस्ट के साथ-साथ स्टडी मटीरियल भी प्राप्त कर सकते हैं।
हेल्पलाइन नंबर और यूट्यूब चैनल भी किया जारी
छात्र इस वेबपोर्टल और मोबाइल ऐप के साथ-साथ यूट्यूब पर भी इसका फायदा उठा सकते हैं। इससे अलग अगर किसी छात्र को कोई परेशानी है तो वह हेल्पलाइन नंबर 95137-43837 पर सुबह 09:00 से शाम 06:00 बजे तक कॉल कर सकते हैं।
इन राज्यों ने भी की कईं पहल
कर्नाटक के साथ-साथ तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, केरल, गुजरात, जम्मू और कश्मीर आदि राज्यों ने छात्रों को घर पर पढ़ाने के लिए प्रयास कर रहे हैं। बिहार ने सार्वजनिक प्रसारणकर्ता दूरदर्शन (DD) पर छात्रों के लिए आभासी शिक्षण शुरू करने का फैसला लिया है। वहीं ओडिशा 10वीं क्लास के छात्रों के लिए क्लासेज का आयोजन करने वाला है। तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, केरल, गुजरात, जम्मू और कश्मीर में पहले से ही DD के माध्यम से ऐसी क्लासेज चल रही हैं।