
कर्नाटक: कोरोना संक्रमित की मौत से गुस्साए परिजनों ने एंबुलेंस को लगाई आग, अस्पताल पर पथराव
क्या है खबर?
देश में कोरोना वायरस महामारी का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है। प्रतिदिन सैकड़ों लोगों की मौत हो रही है और परिजन इस सदमे को बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं। कुछ लोग अपनों की मौत का गुस्सा अस्पताल पर भी निकाल रहे हैं।
ताजा मामला सामने आया है कर्नाटक के बेलगावी में, जहां कोरोना संक्रमित की मौत से गुस्साए परिजनों ने अस्पताल पर पथराव कर दिया और अस्पताल में खड़ी एंबुलेंस को आग के हवाले कर दिया।
घटना
कोरोना संक्रमण से मौत होने पर परिजनों ने अस्पताल को दिया दोष
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार बेलगावी शहर के पुलिस आयुक्त डॉ त्यागराजन ने बताया कि बुधवार को बेलागवी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस एंड हॉस्पिटल (BIMS) में एक 55 वर्षीय कोरोना संक्रमित की उपचार के दौरान मौत हो गई थी।
परिजनों ने इसका दोष अस्पताल पर डाल दिया और गुस्से में आकर ICU यूनिट के कर्मचारियों से मारपीट का प्रयास करते हुए अस्पताल पर पथराव कर दिया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल में खड़ी एंबुलेंस को भी आग लगा दी।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें घटना का वीडियो
WATCH: Angered over the death of a #COVID19 patient, relatives set an ambulance on fire at BIMS hospital in #Karnataka’s Belagavi district on Wednesday night. They also threw stones on the hospital @IndianExpress pic.twitter.com/FMNjn3pxed
— Darshan Devaiah B P (@DarshanDevaiahB) July 23, 2020
घायल
घटना में घायल हुआ पुलिस कांस्टेबल
पुलिस आयुक्त ने बताया कि घटना के बाद अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को इसकी जानकारी दी। इसके बाद वह और अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी जाब्ते के साथ मौके पर पहुंच गए।
पुलिस ने उपद्रवी लोगों को खदेड़ने का प्रयास किया। इस दौरान पत्थर की लगने से एक कांस्टेबल घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बाद में एहतियात के तौर पर अस्पताल के पास भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया।
मामला दर्ज
आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया मामला
पुलिस आयुक्त ने बताया कि यह घटना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। कोरोना महामारी के संकट में जहां चिकित्साकर्मी अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों का इलाज कर रहे हैं, वहीं एक मरीज के परिजनों ने उनसे मारपीट का प्रयास किया और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाया।
उन्होंने बताया कि घटना में शामिल 30-40 लोगों के खिलाफ महामारी अधिनियम सहित भारतीय दंड संहित की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
संक्रमण
भारत और कर्नाटक में यह है कोरोना संक्रमण की स्थिति
बीते 24 घंटों में देश में 45,720 नए मरीज मिले और 1,129 लोगों की मौत हुई। इसके साथ संक्रमितों की कुल संख्या 12,38,635 हो गई है। इनमें से 4,26,167 सक्रिय मामले हैं, 7,82,607 लोग ठीक हुए हैं और 29,861 लोगों की मौत हुई है।
इसी तरह कर्नाटक में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 75,833 पहुंच गई। वहीं मृतकों का आंकड़ा 1,519 पहुंच गया और 27,239 मरीज उपचार के बाद पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं।