
केरल के कलस्टरों में 50 प्रतिशत से अधिक की दर से हो रहा है कम्यूनिटी ट्रांसमिशन
क्या है खबर?
भारत में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। पूर्व में जिन राज्यों ने इस पर काबू पा लिया था, अब वहां भी संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इनमें केरल राज्य प्रमुख है।
स्वास्थ्य मंत्रालय भले ही भारत में कम्यूनिटी ट्रांसमिशन होने की बात स्वीकार नहीं कर रहा है, लेकिन केरल की स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा के अनुसार राज्य के कलस्टरों में 50 प्रतिशत से अधिक की दर से कम्यूनिटी ट्रांसमिशन हो रहा है।
बयान
कलस्टरों से बाहर 10 प्रतिशत से कम है कम्यूनिटी ट्रांसमिशन
HT के अनुसार स्वास्थ्य मंत्री शैलजा ने समाचार एजेंसी ANI को बताया कि राज्य में वर्तमान में कोरोना संक्रमण के कुल 84 कलस्टर बने हुए हैं। इन कलस्टरों में 50 प्रतिशत से अधिक की दर से कम्यूनिटी ट्रांसमिशन हो रहा है। जबकि, कलस्टरों से बाहर कम्यूनिटी ट्रांसमिशन की दर 10 प्रतिशत से कम है।
उन्होंने कम्यूनिटी ट्रांसमिशन और संक्रमण की बढ़ती रफ्तार को रोकने के लिए कलस्टर बनाने की प्रक्रिया को रोकने की बात कही है।
प्रयास
तिरुवनंतपुरम के दो तटीय इलाकों से चला है कम्यूनिटी ट्रांसमिशन का पता
स्वास्थ्य मंत्री शैलजा ने कहा कि शुक्रवार को मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने तिरुवनंतपुरम के दो तटीय इलाकों में कम्यूनिटी ट्रांसमिशन का पता चलने की बात कही थी। ऐसे में अब सरकार इन तटीय इलाकों में संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए विशेष ध्यान दे रही है।
उन्होंने कहा कि वह संक्रमण को एक से दूसरे कलस्टर में जाने से रोकने का प्रयास कर रहे हैं। इन कलस्टरों को पूरी तरह से सील किया जा रहा है।
रफ्तार
केरल में ऐसे बढ़ रही है संक्रमण की रफ्तार
स्वास्थ्य मंत्री शैलजा ने बताया कि जब अन्य राज्यों में संक्रमण के मामले बढ़ने लगे थे तो राज्य में मई के पहले सप्ताह में संक्रमितों की कुल संख्या 100 से नीचे आ गई थी, लेकिन प्रवासियों के घर लौटने के बाद से संक्रमण के मामले फिर से बढ़ने लग गए।
पिछले कुछ दिनों में राज्य में संक्रमण के प्रतिदिन 400-600 मामले सामने आ रहे हैं। ऐसे में सरकार ने इसे रोकने पर पूरा फोकस कर दिया है।
संक्रमण
भारत और केरल में यह है कोरोना संक्रमण की स्थिति
देश में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 10,38,716 हो गई है। इनमें से 3,58,692 सक्रिय मामले हैं, 6,53,751 मरीज ठीक हो चुके हैं और 26,273 लोगों की मौत हुई है।
इसी तरह केरल में शुक्रवार को एक दिन में सबसे अधिक 791 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 11,066 हो गई है तथा 38 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में वर्तमान में 4,995 सक्रिय मामले हैं।