कोरोना वायरस पर काबू पाने की राह पर केरल; रेस्त्रां खुलने समेत दी जाएंगी ये छूट
देश में सबसे पहले कोरोना की चपेट में आने वाले केरल राज्य ने आखिरकार अपने प्रयासों से इस पर लगभग काबू पा लिया है। यही कारण है कि अब राज्य सरकार ने लॉकडाउन की पाबंदियों में ढील देने का निर्णय किया है। इसके लिए पूरे प्रदेश को चार जोन यानी रेड, ऑरेंज ए, ऑरेंज बी और ग्रीन जोन में बांट दिया है। मुख्यमंत्री पिननाई विजयन ने सोमवार से ग्रीन जोन में काफी हद तक ढील देने की घोषणा की है।
रेड जोन में शामिल चार जिलों में जारी रहेगी पाबंदियां
मुख्यमंत्री विजयन ने बताया कि कासरागोड, कन्नूर, कोझिकोड और मल्लापुरम जिले रेड जोन में शामिल है। इन जिलों में कोई छूट नहीं दी गई है। आवश्यक सेवा और वस्तुओं की आपूर्ति की जाएगी। इसी तरह पाथानामिथिटा, एरनाकुलम और कोल्लम को ऑरेंज ए जोन में रखा गया है और यहां 24 अप्रैल से आंशिक छूट दी जाएगी। इसी तरह ऑरेंज बी में शामिल अलाप्पुजा, त्रिवेंद्रम, पलाक्कड, वायनाड और त्रिस्सुर जिलों में सोमवार से ही लोगों को कुछ राहतें मिल सकेंगी।
ऑरेंज जोन में ऐसे मिलेगी राहत
ऑरेंज जोन वाली जगहों में हॉटस्पॉट को छोड़ कर बाकी जगहों में सरकार ने सभी स्वास्थ्य सेवाओं, कृषि और बागवानी के काम, थोक बाज़ारों, खाद बनाने के काम, वन उपज जमा करने, मत्स्य पालन, वृक्षारोपण, पशुपालन और आर्थिक गतिविधियों में छूट दे दी गई है। हालांकि, स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे और ऑनलाइन पढ़ाई होगी। इसके साथ ही छोटे और मध्यम उद्योगों के साथ मनरेगा कार्य भी हो सकेंगे।
ऑरेंज जोन में मास्क पहनने की रहेगी पाबंदी
राज्य सरकार ने ऑरेंज जोन में लॉकडाउन से कुछ राहत देने का निर्णय किया है, लेकिन इन जिलों में लोगों के मास्क पहनने की पाबंदी सख्ती से जारी रहेगी। इसके अलावा लोगों को सोशल डिस्टैंसिंग का भी कड़ाई से पालन करना होगा।
ग्रीन जोन में शामिल जिलों के लोगों को मिलेगी बड़ी राहत
ग्रीन जोन में शामिल राज्य के कोट्टयम और इडुक्की जिलों के लोगों को 20 अप्रैल यानी सोमवार से बड़ी राहत मिलेगी। इन जिलों में IT और ITES सहित सभी वाणिज्यिक और निजी प्रतिष्ठान खुल सकेंगे। इसी प्रकार सभी रेस्त्रा शाम 7 बजे तक खुल सकेंगे। इसके अलावा शनिवार और रविवार को नाई की दुकानें खुलेंगी, लेकिन वह एसी नहीं चला सकेंगे। कॉस्मेटिक और ब्यूटी थेरेपी सेवा पर पूरी तरह से रोक जारी रहेगी।
ऑड-ईवन स्कीम के तहत होगा वाहनों का संचालन
ग्रीन और ऑरेंज जोन वाले जिलों में ऑड-ईवन स्कीम के तहत निजी वाहनों का संचालन हो सकेगा। सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को ऑड नंबर (विषम संख्या) और मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को ईवन नंबर (सम संख्या) वाहन चलेंगे। आवश्यक सेवा वाले वाहनों को इस स्कीम से छूट रहेगी। चार पहिया वाहन में ड्राइवर के अलावा पिछली सीट पर दो से अधिक लोग नहीं बैठ सकेंगे, जबकि बाइक पर एक की व्यक्ति सवार हो सकेगा।
जिले के भीतर होगा बसों का संचालन
ग्रीन और ऑरेंज जोन वाले जिलों में उसकी सीमा के अंदर ही कम दूरी की बसों का संचालन होगा। बसों में सीटों के अनुसार ही सवारी बिठाई जाएगी। बस में सवार सभी लोगों का मास्क पहनना अनिवार्य होगा तथा यात्रियों को हैंड सैनिटाइजर देना होगा।
राज्य में इन सेवाओं पर जारी रहेगा प्रतिबंध
राज्य सरकार ने जोन के हिसाब से भले ही लॉकडाउन में कई छूट देने की घोषणा कर दी, लेकिन कुछ सेवाओं पर पूरी तरह से प्रतिबंध जारी रहेगा। राज्य में ट्रेन व हवाई सेवा बंद रहेगी। इसी प्रकार सभी शिक्षण संस्थान, सिनेमाघर, मॉल्स, स्विमिंग पूल, मनोरंजन पार्क, वार आदि बंद रहेंगे। सभी राजनीतिक, खेल, सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रमों पर रोक जारी रहेगी। शादी और अंतिम संस्कार के अलावा अन्य कार्यों में 20 से अधिक लोग नहीं आएंगे।
केरल ने कोरोना पर काफी हद तक पाया है नियंत्रण
बता दें कि देश में कोरोना के सबसे पहले मामले केरल में ही पाए गए थे। कई दिनों तक कोरोना मरीजों की लिस्ट में टॉप पर रहने वाला केरल अब नीचे खिसक कर 10वें नंबर पर आ गया है। यहां कोरोना के 395 मामले पाए गए हैं जिनमें से 250 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। यहां अब तक तीन लोगों की मौत हुई है। ऐसे में सरकार ने राज्य में लॉकडाउन में ढील देने का निर्णय किया है।