उत्तर प्रदेश: लॉकडाउन के बीच कासगंज में महिला की गोली मारकर हत्या, पड़ोसी बनाते रहे वीडियो
कोरोना वायरस के प्रकोप को थामने के लिए देश में लॉकडाउन चल रहा है। लोगों को घरों से निकलने से रोकने के लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है। इसके बाद भी उत्तर प्रदेश में कासगंज जिले के होडलपुर गांव में एक एक दिव्यांग युवक ने 65 वर्षीय वृद्ध महिला की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शव को मार्चरी में रखवा दिया है।
महिला के घर पर कब्जा करना चाहता था युवक
पुलिस अधीक्षक पवित्र मोहन त्रिपाठी ने बताया कि मृतक महिला श्यामवती (65) पत्नी हरीशंकर है। होडलपुर गांव में उसका खुद का घर है, लेकिन आरोपी दिव्यांग युवक देव किशन उर्फ मोनू पुत्र रजनीकांत उस पर कब्जा करना चाहता था। इसको लेकर उनमें पहले से विवाद चल रहा था। गुरुवार सुबह आरोपी युवक उसके घर पहुंच गया और तमंचे से गोली मारकर महिला की हत्या कर दी। सोरों कोतवाली थानाप्रभारी रिपुदमन सिंह ने शव को अस्पताल पहुंचाया।
युवक के आगे गिड़गिड़ाती रही महिला
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि वृद्ध महिला अपनी जान बचाने के लिए युवक के आगे गिड़गिड़ाती रही, लेकिन उसका दिल नहीं पसीजा। इसके बाद उसने महिला को दो गोली मार दी। इससे अधिक खून बहने के कारण उसकी मौत हो गई।
पुलिस टीम पर तंमचा तानकर फरार हुआ आरोपी युवक
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि वारदात के बाद आरोपी पास स्थित एक मकान में जाकर छिप गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पहले महिला को अस्पताल पहुंचाया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। इसके बाद पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए मकान को घेर लिया, लेकिन इस दौरान आरोपी ने एक पुलिसकर्मी पर तमंचा तान दिया और उसका फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। पुलिस आरोपी की तलाश में दबिश दे रही है।
बचाने की जगह घटना का वीडियो बनाते रहे पड़ोसी
इस वारदात में सबसे चौंकाने वाली बात यह सामने आई कि जिस वक्त युवक महिला पर गोलियां बरसा रहा था, उस दौरान आस-पास के घरों के लोग छतों से देख रहे थे। इसके बाद भी किसी ने महिला को बचाने का प्रयास नहीं किया और न ही किसी ने पुलिस को वारदात की सूचना दी। इतना ही नहीं, सभी पड़ोसी वारदात को देखते रहे और उसका वीडियो बनाते रहे। पुलिस अधीक्षक ने बताया वीडियो बनाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।