लॉकडाउन के दौरान इस देश में लगे 'चावल के ATM', जरूरतमंदों को फ्री में मिलेगा खाना
कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण को रोकने के लिए भारत समेत कई देशों में लॉकडाउन लागू किया गया है। लॉकडाउन की स्थिति की वजह से कई लोग बेरोजगार हो चुके हैं, जिस वजह से उन्हें खाने की दिक्कत हो रही है। ऐसे में वियतनाम में जरूरतमंदों की मदद के लिए 'चावल के ATM' लगाए गए हैं ताकि उन्हें खाने की दिक्कत न हो। आइए इस मामले के बारे में विस्तार से जानें।
वियतनाम में लगाए गए हैं ये चावल के ATM
वियतनाम में लॉकडाउन की स्थिति में जरूरतमंदों को खाने की दिक्कतों को ध्यान में रखते हुए चावल देने की मशीन (Rice ATM) लगाई गई हैं। यह मशीन 24 घंटे काम करती है और इस मशीन से कोई भी मुफ्त में एक बार में 1.5 किलो चावल निकाल सकता है। इस मशीन को लगवाने का काम वियतनाम के एक बिजनेसमैन होआंग तुआन नामक व्यक्ति ने किया है ताकि लॉकडाउन में लोगों को खाने की दिक्कत न हो।
लॉकडाउन से कई लोगों की परेशानियां बड़ी
जानकारी के मुताबिक, वियतनाम में 31 मार्च से पूरे देश में लॉकडाउन घोषित कर दिया गया है, जिस वजह से छोटे-छोटे बिजनेस ठप हो गए हैं। वहीं, हजारों लोगों को अस्थायी रूप से काम से निकाल दिया गया है। फिर भी वहां के लोगों ने आदर्श तरीके से लॉकडाउन का पालन करना शुरू कर दिया है। वियतनाम में अब तक कोरोना वायरस के लगभग 260 मामले सामने आ चुके हैं। हलांकि, किसी भी व्यक्ति की मौत की सूचना नहीं है।
लॉकडाउन के बीच 'चावल के ATM' लोगों की मदद करने में सक्षम
रॉयटर्स के मुताबिक, वियतनाम की रहने वाली गुयेन थी ले नामक महिला ने बताया कि उनके पति ने लॉकडाउन के चलते अपनी नौकरी खो दी है, लेकिन 'राइस ATM' की वजह से वह अपने परिवार की गुजारा कर पा रही हैं। चावल का एक बैग एक दिन के लिए पर्याप्त होता है। तीन बच्चों की मां गुयेन ने आगे बताया कि उन्हें थोड़े भोजन की आवश्यकता होती है। ऐसे में वे कभी नूडल्स खाकर भी अपना गुजारा कर लेते हैं।
कई बार वियतनाम के लोगों की मदद कर चुके हैं होआंग
वियतनाम में लगे 'चावल के ATM' खासकर उन लोगों के लिए मददगार साबित हो रहे हैं जो लोग रोजना काम करके अपना गुजारा करते हैं। 'चावलों के ATM' की पहल बिजनैस मेन होआंग तुआन ने की है। इससे वह पहले वियतनाम की मिन्ह सिटी के अस्पतालों को स्मार्ट डोरबेल दान कर चुके हैं। साथ ही उन्होंने वियतनाम के हनोई, ह्यू और दानंग जैसे अन्य बड़े शहरों में भी इसी तरह के और भी चावल के ATM लगाए गए हैं।