कोरोना वायरस: दिल्ली में पिज्जा डिलीवरी बॉय निकला संक्रमित, 72 घरों के लोगों को किया क्वारंटाइन
देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं और यह घरों में भी दस्तक देने लगा है। इसके घर पहुंचने के कारण को जानकर आपकी दहशत और बढ़ सकती है। दरअसल, दिल्ली में लोगों को ऑनलाइन पिज्जा मंगवाना उस समय भारी पड़ गया, जब डिलीवरी बॉय के संक्रमण की पुष्टि हो गई। इससे प्रशासन में हड़कंप मच गया और क्षेत्र के 72 घरों के लोगों को होम क्वारंटाइन कर दिया गया। सभी पर नजर रखी जा रही है।
मार्च के अंत तक ड्यूटी पर था डिलीवरी बॉय
दक्षिणी दिल्ली जिला मजिस्ट्रेट बीएम मिश्रा ने द इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि क्षेत्र के एक पिज्जा डिलीवरी बॉय के संक्रमण की पुष्टि हुई है। इससे सैकड़ों लोगों में संक्रमण का खतरा बढ़ गया है। उन्होंने बताया कि डिलीवरी बॉय मार्च के अंतिम सप्ताह तक ड्यूटी पर था और उसने लगातार पिज्जा की डिलीवरी की थी। गत सप्ताह तबीयत बिगड़ने पर जांच कराई तो संक्रमण की पुष्टि हो गई। उसके संपर्क में आए लोगों का पता लगाया जा रहा है।
होम क्वारंटाइन किए गए लोगों की नहीं कराई है जांच
जिला मजिस्ट्रेट मिश्रा ने बताया कि संक्रमित ने दक्षिण दिल्ली के कई इलाकों में पिज्जा की डिलीवरी की थी। इनमें हौज खास और मालवीय नगर भी हैं। उन्होंने बताया कि फिलहाल उसके संपर्क में आए 72 घरों के लोगों को होम क्वारंटाइन कर दिया है। हालांकि, अभी जांच के लिए उनके सैंपल नहीं लिए गए हैं। उनमें से किसी में कोरोना के लक्षण दिखते हैं तो सभी का टेस्ट किया जाएगा। अधिकारियों ने संक्रमित की पहचान उजागर नहीं की है।
डायलिसिस के लिए जाने पर चला संक्रमण का पता
जिला मजिस्ट्रेट मिश्रा ने बताया कि पिज्जा डिलीवरी बॉय अपने डायलिसिस के लिए अस्पताल गया तो चिकित्सकों को उसमें कोरोना के लक्षण दिखे। जिसके बाद उसे क्वारंटाइन कर टेस्ट किया गया। इससे उसके संक्रमण की पुष्टि हो गई। अब उसका इलाज चल रहा है। वहीं बूथ स्तर पर कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान कर रही टीम उन 72 घरों पर भी नजर बनाए हुए हैं जो इसके संपर्क में आए थे। लक्षण दिखते ही टेस्ट किया जाएगा।
दिल्ली में की जा रही है होम डिलीवरी
लॉकडाउन में लोगों को घरों से बाहर निकलने से रोकने के लिए दिल्ली में खाने और अन्य जरूरी सामनों की होम डिलीवरी की जा रही है। ऐसे में अब यह मामला सामने आने के बाद लोगों में संक्रमण बढ़ने का खतरा बढ़ गया है।
भारत और दिल्ली में यह है संक्रमण की स्थिति
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार गुरुवार सुबह तक देश में कुल 12,380 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। इनमें से 10,477 सक्रिय मामले हैं, 414 लोगों की मौत हुई है और 1,488 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। महामारी से सबसे बुरी तरह प्रभावित महाराष्ट्र में 2,916 लोग संक्रमित पाए जा चुके हैं, जिनमें से 187 की मौत हो गई है। इसी तरह दिल्ली में संक्रमितों की संख्या 1,561 है और अब तक 30 लोगों की मौत हो चुकी है।