केरल में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के मामलों में आया 31 प्रतिशत का उछाल
क्या है खबर?
देश में कोरोना महामारी के तीसरी लहर के खतरे के बीच केरल में संक्रमण के मामलों में इजाफा हो रहा है। राज्य की टेस्ट पॉजिटिविटी रेट (TPR) 19 प्रतिशत से अधिक पहुंच गई है।
इतना ही नहीं राज्य में पिछले 24 घंटों में संक्रमण के मामलों में 31 प्रतिशत का उछाल देखने को मिला है।
इसके साथ ही यहां पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 31,000 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं। इसने सरकार की चिंता बढ़ा दी है।
हालात
केरल में पिछले 24 घंटों में हुई 215 लोगों की मौत
केरल में कोरोना महामारी के प्रकोप का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि पिछले 24 घंटों में यहां संक्रमण के कारण 215 लोगों की मौत हो चुकी है।
इसके अलावा 31,445 नए मामले सामने आए हैं। इसके चलते राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 38,83,429 पर पहुंच गई है।
इनमें से अब तक 19,972 मरीजों की मौत हो चुकी है। चौंकाने वाली बात यह है कि पिछले 24 घंटों में TPR 19.03 प्रतिशत पर पहुंच गई है।
प्रभाव
एर्नाकुलम जिले में सामने आए संक्रमण के सबसे अधिक मामले
NDTV के अनुसार, केरल में पिछले 24 घंटे में एर्नाकुलम जिले में कोरोना संक्रमण के सबसे अधिक 4,048 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद त्रिशूर में (3,865), कोझीकोड (3,680), मलप्पुरम (3,502), पलक्कड़ (2,562), कोल्लम (2,479), कोट्टायम (2,050), कन्नूर (1,930) अलाप्पुझा (1,874), तिरुवनंतपुरम (1,700), इडुक्की (1,166) पठानमथिट्टा (1,008) और वायनाड में (962) मामले सामने आए हैं।
तेजी से बढ़ते मामलों ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को चिंतित कर दिया है।
खतरा
चिकित्सा अधिकारियों ने जताया मामले और बढ़ने का खतरा
राज्य में संक्रमण के मामलों में यह इजाफा स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज के चार सप्ताह अधिक सतर्कता बरतने के आह्वान के एक दिन बाद हुआ है। इसका कारण 21 अगस्त को राज्य के सबसे बड़े त्योहार ओणम पर आयोजित हुए सार्वजनिक कार्यक्रमों में जमा भीड़ है।
चिकित्सा अधिकारियों के अनुसार, ओणम के दौरान डेल्टा वेरिएंट का तेजी से प्रसार होने की संभावना है। ऐसे में अगले एक सप्ताह में संक्रमण के मामलों में और इजाफा हो सकता है।
चेतावनी
चिकित्सा विशेषज्ञों ने दी थी TPR के 20 प्रतिशत से अधिक होने की चेतावनी
बता दें कि ओणम त्योहार के बाद चिकित्सा विशेषज्ञों ने राज्य में TPR के 20 प्रतिशत से अधिक होने और संक्रमण के मामलों में तेजी से इजाफा होने की चेतावनी दी थी।
27 जुलाई को बकरीद समारोह के दौरान भी पाबंदियों में ढील दी गई थी। उसके बाद से ही राज्य में प्रतिदिन 20,000 से अधिक नए मामले सामने आ रहे थे।
इसके बाद ओणम पर दी गई छूट ने मामलों में और तेजी से उछाल का काम किया है।
निर्देश
मुख्यमंत्री ने दिए टेस्टिंग तेज करने के निर्देश
मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने समीक्षा बैठक कर राज्य में टेस्टिंग तेज करने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने कहा कि वायनाड, पथनमथिट्टा, तिरुवनंतपुरम और एर्नाकुलम में 18 साल से अधिक की 70 प्रतिशत आबादी को वैक्सीन की एक खुराक दी जा चुकी है। इन जिलों में केवल संक्रमण के लक्षण दिखाने वाले लोगों के टेस्ट होने चाहिए, वहीं बाकी के 10 जिलों में टेस्टिंग का दायरा बढ़ाने की जरूरत है। इसके अलावा वैक्सीनेशन भी तेज किया जाएगा।
जानकारी
सितंबर अंत तक व्यस्क आबादी को कम से कम एक खुराक देने का लक्ष्य
स्वास्थ्य मंत्री जॉर्ज ने कहा कि सितंबर अंत तक केरल की व्यस्क आबादी को कम से कम एक खुराक लगाने का लक्ष्य तय किया गया है। सोमवार तक केरल की 67 प्रतिशत व्यस्क आबादी कम से कम एक खुराक लगवा चुकी है।
संक्रमण
कोरोना संक्रमण की चपेट में आए 123 स्वास्थ्यकर्मी
स्वास्थ्य विभाग के डाटा के अनुसार, पिछले 24 घंटे में सामने आए संक्रमण के मामलों में 123 स्वास्थ्यकर्मी भी शामिल है। इसी तरह 138 लोग राज्य के बाहर के हैं और 29,608 लोग संक्रमितों के संपर्क में आने के बाद संक्रमित हुए हैं।
इसके अलावा 1,576 मामलों में संपर्क का स्रोत स्पष्ट नहीं हो सका है। वर्तमान में विभिन्न जिलों में 4,70,860 लोगों की निगरानी की जा रही है। इनमें से 4,44,278 लोग होम या संस्थागत क्वारंटाइन में हैं।